हाइलाइट्स
गाजियाबाद में भाइयों ने बहन को उसके प्रेम-प्रसंग के चलते मौत के घाट उतार दिया.
पुलिस ने आरोपित भाइयों को गिरफ्तार कर लिया.
नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में ऑनर किलिंग का हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है, जिसमें दो भाइयों ने अपनी बहन कि निर्ममता से हत्या कर दी. हत्या का वजह प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. दोनों भाई अपनी बहन की प्रेम कहानी से इस कदर नाराज हुए की उसे मौत के घाट उतार दिया. हालांकि पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने अपनी बहन की हत्या कर शव को गंगानहर में फेंक दिया था. पुलिस उनकी निशानदेही पर गोताखोरों की मदद से शव ढूंढने में जुटी हुई है.
आरोपी सूफियान और महताब ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह अपनी बहन शीबा को घुमाने के बहाने शाहदरा से मुरादनगर स्थित गंगा नहर लेकर आए थे. तीनों ऑटो से आए और फिर गंगानहर की पटरी पर कुछ दूर पैदल मसूरी की तरफ चले. सुनसान जगह मिलने पर दोनों ने गला घोंटकर शीबा का हत्या कर दी और शव को नहर में फेंक दिया. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी अपनी बहन के साथ नहर की पटरी पर पैदल चलते हुए लोहे के पुल तक पहुंचे.
हत्या की वारदात को अंजाम देने के लिए उन्होंने दिन ढलने का इंतजार किया और फिर हत्या कर रात के वक्त ही घर लौट आए. आमतौर पर गंगा नहर की पटरी पर शाम के बाद पुलिस लोगों को पैदल आने-जाने नहीं देती है. दोनों भाई पैदल बैग लेकर आते दिखे तो गश्त पर निकले पुलिसकर्मी प्रदीप यादव और अमित ने उन्हें रोक लिया और सुनसान इलाके में घूमने का कारण पूछा तो दोनों घबरा गए. दोनों भाई पुलिस को गुमराह करने लगे.

पुलिसकर्मियों ने शक के आधार पर दोनों को दबोच लिया. इसके बाद जब पुलिस ने पूछताछ की तो दोनों ने हत्या वाली बात बताई, जिसे सुन पुलिस वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई. पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों ने कबूल किया कि उनकी बहन का दूसरे धर्म के लड़के से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जो उन्हें अच्छा नहीं लगा. इसी के चलते उन्होंने उसकी हत्या कर दी और शव की पहचान ना हो इसके लिए उसका हिजाब और मफलर अपने पास रख लिया. बैग में पुलिस को मिले मफलर से ही उन्होंने शीबा का गला घोंट दिया था.
.
Tags: Crime News, Ghaziabad News
FIRST PUBLISHED : December 18, 2023, 12:34 IST