शेखपुरा. बिहार में अपराधियों ने एक बार फिर से लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. बड़ी खबर शेखपुरा जिला से आ रही है जहां सोमवार को एक लोन फाइनेंस कम्पनी के कार्यालय से 2 करोड़ का सोना और 2 लाख रुपया नगद लूट लिया गया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत हटिया मोड़ के पास स्थित आशीर्वाद लोन फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में ये घटना हुई.
स्टाफ्स ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दफ्तर में दो लोगों ने पहले प्रवेश किया फिर पूरी जानकारी लेने के बाद 5 लोग और अंदर गये. ऊसके बाद सभी ने अपने चेहरे पर नकाब लगा लिया. नकाब लगाने के बाद सभी कर्मियों का मोबाइल जब्त कर लिया गया और लूटपाट की घटना का अंजाम दिया गया, जिसमे 2 करोड़ की कीमत का सोना और 2 लाख रूपया नगद लूट ली गई. घंटों लूटपाट की घटना होती रही लेकिन पुलिस को घटना की भनक तक नहीं लगी.
जहां लूटपाट की घटना हुई है, वो काफी व्यस्ततम इलाका माना जाता है और थाना भी लगभग 5 सौ मीटर की दूरी पर ही बताया जा रहा है. लोन कंपनी के कर्मियों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. एसडीपीओ खुद पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रहे हैं, साथ ही इलाके में लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. लूट की घटना से आशीर्वाद लोन फाइनेंस कंपनी की अधिकारी और पुलिस सभी सकते में हैं. लुटेरों का सुराग तलाशने में पुलिस लगी है.
.
Tags: Bihar News, Crime News
FIRST PUBLISHED : December 18, 2023, 16:37 IST