चिकन करी की मात्रा को लेकर ग्राहक पर हमला, जमकर चले चाकू, जानें फिर क्‍या हुआ?

Picture of Gypsy News

Gypsy News

नई दिल्‍ली. तिरुवनंतपुरम के तटीय शहर वर्कला में खाने की गुणवत्ता और मात्रा को लेकर हुए अलग-अलग विवादों के बाद एक होटल मालिक की हत्या कर दी गई. इसी तर्ज पर एक अन्‍य मामले में एक ग्राहक को चाकू मार दिया गया. ताजा घटना में सोमवार सुबह वर्कला रेघुनाथपुरम निवासी नौशाद (46) को ग्राहकों के एक समूह के हमले के बाद सिर पर चोटें आईं. रात करीब डेढ़ बजे उनके होटल में खाना खाने आए एक समूह ने चिकन करी की कम मात्रा का आरोप लगाते हुए हुए झगड़ा किया. विवाद बढ़ने पर हमला कर दिया गया. नौशाद का वर्कला के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के बाद बदमाश भाग गए. पुलिस ने हमलावरों के दोपहिया वाहन जब्त कर लिए हैं.

नाश्ते के स्वाद को लेकर एक चाय की दुकान के अंदर हुई बहस के दौरान एक युवक को चाकू मारने की घटना भी सामने आई. युवक को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. यह शुक्रवार को वर्कला से करीब पांच किलोमीटर दूर मेलवेटूर में हुआ. गंभीर रूप से घायल 26 वर्षीय राहुल का परिप्पल्ली मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है. हंगामा तब शुरू हुआ जब उन्होंने शिकायत की थी कि दुकान की पजम पोरी (केले को बैटर में डुबाकर बनाया गया पकौड़ा) भड़कीला है.

चिकन करी की मात्रा को लेकर ग्राहक पर हमला, जमकर चले चाकू, जानें फिर क्‍या हुआ?

उन्होंने दुकान मालिक को स्वाद को लेकर अपनी ‘चिंता’ भी बताई. हालांकि, दुकान में मौजूद अल्ताफ (38) ने चर्चा में हस्तक्षेप किया और इस मामले पर राहुल के साथ तीखी नोकझोंक शुरू कर दी गई. झगड़े के दौरान अल्ताफ ने अपने हाथ में रखे चाकू से राहुल की पीठ में वार कर दिया और अपनी गाड़ी से भाग निकला. हालांकि वर्कला पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी गिरफ्तारी दर्ज कर ली. पुलिस के मुताबिक अल्ताफ हिस्ट्रीशीटर है और हत्या के मामले में आरोपी रहा है. आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया.

Tags: Chicken, Crime News, Thiruvananthapuram News

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स