Jharkhand: एनकाउंटर में दारोगा को लगी थी गोली, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नक्सली को दबोचा, AK 47 बरामद

Picture of Gypsy News

Gypsy News

रिपोर्ट- चंदन कुमार कश्यप

गढ़वा. झारखंड पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. जिले के रंका थाना क्षेत्र के ढेगुरा के जंगल में नक्सली संगठन जेजेएमपी और रंका पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. मुठभेड़ के बाद चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन में यह सफलता पुलिस को हाथ लगी है, जिसमें मुठभेड़ में शामिल एक सदस्य को पुलिस ने धर दबोचा है. मुठभेड़ में शामिल जवानों को पुरस्कृत भी किया गया है. सभी को आईजी ने पुरस्कृत किया है.

गढ़वा पुलिस लाइन मे मीडियाकर्मियों को जानकारी देते हुए पलामू के आईजी राजकुमार लकड़ा एवं एसपी दीपक पाण्डेय ने पूरी जानकारी दी. सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को अत्याधुनिक हथियार ऐके 47 मिला. इन नक्सलियों के पास इतना अत्याधुनिक हथियार का मिलना चिंता का विषय इसलिए है क्योंकि ये माओवादी नहीं बल्कि अपराधी दस्ता भी कह सकते हैं. मालूम हो कि सोमवार को हुई मुठभेड़ की इस घटना में झारखंड पुलिस के एक दारोगा को भी गोली लगी थी.

पिछले 24 घंटे से टुनेश उरांव लेवी यानी की रंगदारी की मांग को लेकर क्षेत्र में सक्रिय था. पलामू आईजी राज कुमार लकड़ा ने बताया कि पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. रंका मे हुए मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन के दौरान शिव पूजन मुंडा नामक नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. सर्च ऑपरेशन के दौरान एक AK-47 हथियार, चार मैगजीन, 83 जिन्दा गोली, वॉकी-टॉकी एक, मोबाइल चार, वर्दी एक, पिठ्ठू बैग सहित छोटे मोटे 18 सामान को बरामद किया गया है.

उन्होंने कहा कि टेनुस उरांव पर पलामू जोन मे कुल 13 मामले दर्ज हैं. ये लेवी को लेकर धमकी दिया करता था. पुलिस ने कांड अंकित किया था जिसके बाद यह मुठभेड़ हुई है.

Tags: Jharkhand news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स