हाइलाइट्स
प्रेमी से बदला लेने ले लिए प्रेमिका ने खेला घिनौना खेल
प्रेमी को फंसाने के लिए अपनी ही दोस्त पर डाल दिया तेज़ाब
आगरा. आगरा में प्रेमी से बदला लेने के लिए प्रेमिका ने ऐसा खेल खेला, जिसने भी सुना वह सन्न रह गया. प्रेमी ने जब शादी से इनकार कर दिया तो प्रेमिका ने अपनी ही सहेली पर तेज़ाब डाल दिया और आरोप पूर्व प्रेमी धर्मेंद्र पर लगाना चाहती थी. हालांकि पुलिस ने प्रेमिका और उसके साथी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया.
पूरा मामला थाना शमशाबाद क्षेत्र के गांव ठेरई का है. बीते 13 दिसंबर को गांव में स्थित एक फोटोस्टेट की दुकान पर एक 11वीं की छात्रा पर तेजाब डालने का मामला सामने आया था. मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी. छात्रा अपनी दोस्त राधा के साथ फोटोस्टेट की दुकान पर गई थी, तभी पीछे से किसी ने उस पर तेजाब डाल दिया था. जब पुलिस ने उसकी दोस्त राधा से कड़ाई से पूछताछ की तो जो सच सामने आया. हकीकत सुनकर सभी चौंक गए. छात्रा के ऊपर उसी की दोस्त राधा ने ही पीछे से तेजाब डाला था और इसका आरोप अपने पूर्व प्रेमी धर्मेंद्र पर लगाना चाहती थी.
पूछताछ में सच आया सामने
पुलिस पूछताछ में आरोपी राधा ने बताया कि वह धर्मेंद्र से शादी करना चाहती थी. धर्मेंद्र ने शादी से इनकार कर दिया तो उसको फंसाने के लिए उसने षड्यंत्र रचा, और प्लानिंग के तहत अपनी दोस्त 11वीं की छात्रा को फोटो स्टेट की दुकान पर लेकर गई और वहां पर पीछे से उस पर तेजाब डाल दिया. पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि गांव का ही रहने वाला लक्ष्मीकांत है, उससे तेजाब लिया था. लक्ष्मीकांत उसको तेजाब नहीं दे रहा था, तो उसने कहा था कि उसकी बॉडी पर काले-काले धब्बे पड़ गए हैं. उन धब्बों को हटाने के लिए उसको तेजाब चाहिए. जिसके बाद लक्ष्मीकांत ने उसको तेजाब दे दिया. फिलहाल पुलिस ने तेजाब देने वाला लक्ष्मीकांत और आरोपी राधा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
.
Tags: Agra news, UP latest news
FIRST PUBLISHED : December 20, 2023, 09:16 IST