नार‍ियल के मोलभाव को लेकर बहस इतनी बढ़ गई… पुल‍िस को करना पड़ा अरेस्‍ट, जानें क्‍यों?

Picture of Gypsy News

Gypsy News

पणजी. गोवा पुलिस ने एक स्थानीय जूस सेंटर के मालिक को एक पर्यटक पर लोहे की रॉड से हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. शिकायतकर्ता ने नारियल पानी की कीमत पर मोलभाव करने की कोशिश की थी.

पुलिस उपाधीक्षक जिवबा दलवी ने बताया कि राजस्थान के देशराज मीना (28) ने शिकायत की कि नारियल की कीमत पर मोलभाव करने पर उसके साथ मारपीट की गई. पुलिस ने कहा क‍ि आरोपी की पहचान बर्देज़ के पारा में एक जूस सेंटर के मालिक गोरखनाथ गड के रूप में हुई है.

पुलिस ने कहा कि मीना अपने दोस्त के साथ गोवा आया था और आरोपी व्यक्ति के जूस सेंटर पर गया था, जहां उसने 80 रुपये में बेचे जा रहे नारियल की कीमत पर बातचीत की थी.

पुलिस ने कहा क‍ि मोलभाव के दौरान दुकान के मालिक गोरखनाथ ने मीना को ‘भिखारी’ कहा और उसे उन मंदिरों में जाने के लिए कहा जहां भिखारियों की सेवा की जाती है. जब शिकायतकर्ता ने इसका विरोध किया, तो गोरखनाथ ने उस पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Tags: Goa news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स