सीवान. बिहार के सीवान में अपराधियों ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के नेता सह पूर्व विधानसभा प्रत्याशी आरिफ जमाल की गोली मारकर हत्या कर दी. जमाल रात को अपने गांव कुतुब छपरा मोड़ के पास फास्ट फूड की दुकान पर खड़े थे, तभी बाइक सवार अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और गोलियां मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
सीवान इलाज के लिए ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई. घटना हुसैनगंज थाना क्षेत्र के कुतुब छपरा मोड़ की है. मौजूद लोगों ने बताया कि तीन की संख्या में नकाबपोश अपराधी एक बाइक पर सवार होकर आए और फायरिंग शुरू कर दी. अपराधियों द्वारा तीन गोलियां चलाई गई, जिसमें एक गोली आरिफ जमाल के पेट में लगी और वहीं गिर पड़े. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
यहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. इसके बाद परिजनों ने सीवान के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मौजूद लोगों ने बताया कि अपराधी बाइक से थे और घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते फरार हो गए. घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक, अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग की, इसमें एक गोली आरिफ जमाल के पेट में लगी थी. गोली लगते ही जमाल जमीन पर गिर गये.
घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. आरिफ जमाल AIMIM के नेता थे और पूर्व में वो विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके थे. गोली किसने और क्यों मारी, पता नहीं चल पाया है. परिजनों का कहना है कि आरिफ जमाल काफी अच्छे इंसान थे और वो सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे.
इस मुद्दे पर सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. टीम का गठन कर दिया गया गया है. गोली किसने मारी है, क्यों मारी है मामले की जांच की जा रही है. इसमें संलिप्त अपराधियों को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
.
Tags: AIMIM, Bihar News, Siwan news
FIRST PUBLISHED : December 24, 2023, 08:49 IST