चेन्नई से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को उसके स्कूल के दोस्त रहे शख़्स ने बर्थडे से ठीक पहले सरप्राइज देने के लिए बुलाया. उसके बाद उसे चेन से बांध दिया. फिर ब्लेड से कई टुकड़े किये और जिंदा जला दिया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक 26 साल की सॉफ्टवेयर इंजीनियर आर. नंदिनी को स्कूल में उसके सहपाठी रहे वेत्रीमारन ने उसे विश्वास दिलाया था कि वह शनिवार को उसके जन्मदिन की पूर्व संध्या पर एक ‘सरप्राइज’ देगा. वेत्रीमारन ने उसे थलंबूर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले पोनमार में एक सुनसान जगह पर अपने साथ ले जाने के लिए मना लिया.
पुलिस ने कहा कि फिर आरोपी ने नंदिनी को ‘सरप्राइज़’ देने के लिए उसकी आंखों पर पट्टी बांध दी और उसके हाथों और पैरों को बांध दिया, उसकी गर्दन और कलाइयों को काट दिया, पेट्रोल की एक कैन उस पर डालकर उसे आग लगा दी और मौके से भाग गया.
लड़की की चीखें सुनकर कुछ राहगीरों ने पुलिस को सूचित किया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि वेत्रीमारन को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
लिंग परिवर्तन करा बना था पुरुष
जानकारी के मुताबिक आरोपी वेत्रीमारन ‘ट्रांस-मैन’ है. उसने नंदिनी से शादी करने के लिए अपना लिंग परिवर्तन करना लिया था. पहले उसका नाम पंदी महेश्वरी था. पुलिस ने बताया कि पंदी ने मदुरै में उसी गर्ल्स स्कूल में पढ़ाई की थी, जिसमें नंदिनी थीं. दोनों बहुत करीब थे. महेश्वरी ने अपना नाम बदलकर वेत्रीमारन कर लिया था और नंदिनी ने उससे दोस्ती कायम रखी.

इग्नोर करने से नाराज था
वह नंदिनी से लगातार संपर्क में रहता था’ जब नंदिनी ने उसे नज़रअंदाज़ करना शुरू किया तो वह बहुत नाराज़ हुआ. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘जब वह दूसरे पुरुष दोस्तों से बातचीत करती थी वह ईर्ष्या करने लगता था. इसे लेकर दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था’. पुलिस ने बताया कि एम्बुलेंस में अस्पताल ले जाते समय नंदिनी ने वेत्रीमारन का मोबाइल नंबर बताया था।
.
Tags: Chennai, Crime News, Cruel murder
FIRST PUBLISHED : December 26, 2023, 04:35 IST