मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा की मां बताएंगी, कैसे पत्‍नी से हुआ था विवाद.. उस वक्‍त क्‍या हुआ था? पुलिस ने मांगी डिटेल

Picture of Gypsy News

Gypsy News

नोएडा : मामूली विवाद में पत्नी से मारपीट करने के मामले में नोएडा पुलिस ने ‘मोटिवेशनल स्पीकर’ विवेक बिंद्रा की मां से संपर्क कर घटना की जानकारी ली है. दंपति के बीच जब विवाद हुआ था, तब विवेक की मां वहां मौजूद थीं.

विवेक बिंद्रा की पत्नी यानिका के मायके वालों ने मामले में रविवार को सेक्टर-126 थाने में शिकायत दी थी. थाना प्रभारी सुबोध कुमार ने बताया कि यानिका की मेडिकल रिपोर्ट में उनके शरीर पर कई जगह चोट होने की बात सामने आई है.

उन्होंने बताया कि मामले की जांच विविध पहलुओं पर की जा रही है. यानिका पक्ष के अधिवक्ता ने बताया कि अभी मामले की बारीकी देख रहे हैं और आगामी दिनों में संबंधित अधिकारियों से मुलाकात की जाएगी.

पुलिस को बिंद्रा की सोसाइटी का एक वीडियो भी मिला है, जिसमें वह अपनी पत्नी को गेट से अंदर की ओर खींचते हुए दिख रहे हैं.

मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा की मां बताएंगी, कैसे पत्‍नी से हुआ था विवाद.. उस वक्‍त क्‍या हुआ था? पुलिस ने मांगी डिटेल

कुछ दिन पहले यानिका के भाई ने सेक्टर-126 थाने में मामला दर्ज कराते हुए कहा था कि सात दिसंबर को तड़के करीब तीन बजे विवेक बिंद्रा अपनी मां प्रभा से बहस कर रहे थे. इस बीच उनकी पत्नी यानिका ने बीच बचाव का प्रयास किया तो विवेक ने उन्हें कमरे में बंद कर दिया और अपशब्द कहते हुए यानिका को बुरी तरह से पीटा.

Tags: Noida crime, Noida Police

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स