Bihar: चिल्लाती रही लड़की, किसी ने नहीं की मदद, पटना में दबंगों ने बीच सड़क महादलित छात्रा को निर्वस्त्र कर पीटा

Picture of Gypsy News

Gypsy News

पटना. बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां मनेर के लोदीपुर में एक महादलित छात्रा को निर्वस्त्र कर पीटा  गया है. पीड़िता और उसके परिजनों के अनुसार छात्रा लोदीपुर बाजार से प्रैक्टिकल की कॉपी लेकर लौट रही थी. इस दौरान उसकी सहेली अनामिका और कशिश उसे खींच कर घर के अंदर ले गई और उसकी पिटाई की.

बताया जाता है कि सहेली के पिता जितेंद्र राय और मूसा राय ने भी महादलित छात्रा की पिटाई की. यही नहीं बल्कि बीच सड़क पर छात्रा के कपड़े भी उतार दिए गए और निर्वस्त्र कर बेरहमी से पिटाई की गई. पिटाई करने वाला जितेंद्र राय और मूसा को पीड़िता के परिजनों ने दबंग बताया है. परिजनों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि बीच सड़क पर एक महादलित लड़की पिटाई होती रही, लेकिन किसी ने उसे नहीं बचाया.

घटना के बाद पीड़ित परिवार ने मनेर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई में जुटी हुई है. पीड़ित परिजन ने अब पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. मिली जानकारी के अनुसार ब्यापुर हाई स्कूल में पढ़ने वाली दसवीं की छात्रा दोस्तनगर की सोनम(काल्पनिक नाम) बाजार से प्रैक्टिकल का कॉपी लाने के लिए जा रही थी. लोदीपुर बाजार के समीप स्कूल में साथ पढ़ने वाले दो सहेलियों ने उक्त छात्रा को जबरन पकड़ लिया और उसके कपड़े को फाड़ते हुए सड़क पर ही अर्द्धनग्न कर जमकर मारपीट की.

जानकारी के अनुसार साथ ही छात्रा को जबरदस्ती अपने घर ले गई जहां पर उसने अपने माता-पिता के सामने भी पिटाई की और कई जगह दांत से कटकर जख्मी कर डाला. किसी तरह छात्रा इन लोगों के चंगुल से निकलकर थाना पहुंची. इसके बाद छात्रा के माता-पिता ने लिखित शिकायत की. पुलिस का कहना है की मामले की जांच की जा रही है.

Tags: Bihar News, Crime News, PATNA NEWS

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स