3 भैंस और एक बछड़े की चोरी, 4 राज्य और 900 सीसीटीवी फुटेज; आखिरकार…

Picture of Gypsy News

Gypsy News

दिल्ली पुलिस ने मवेशी-तस्करी गिरोह के सरगना को पकड़ने के लिए दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के राजमार्गों पर लगे कम से कम 900 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला. पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हरियाणा के सदर निवासी मुस्तफा (36) को बेगमपुर थाने की एक टीम ने 26 दिसंबर को करनाल से गिरफ्तार किया.

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी-रोहिणी) गुरइकबाल सिंह सिद्धू के अनुसार, मुस्तफा पूर्व में दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और हरियाणा में मवेशियों की तस्करी तथा चोरी सहित 16 आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा था. एक नवंबर को बेगमपुर इलाके में मवेशियों की लूट का मामला दर्ज किया गया था. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने हथियार का डर दिखाकर घर से उसकी तीन भैंस और तीन बछड़े लूट लिए.

सिद्धू ने बताया, ‘‘11 नवंबर को, उत्तराखंड के हरिद्वार निवासी सादिक को गिरफ्तार किया गया और उसके कब्जे से दो भैंसों को छुड़ाया गया. इसके अलावा, उसके पास से 24,780 रुपये भी बरामद किए गए, जो उसे एक भैंस बेचने के बाद मिले थे.’’

लगातार पूछताछ करने पर सादिक ने खुलासा किया कि वह दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में सक्रिय पशु-तस्कर गिरोह का सदस्य है. उसने गिरोह के सरगना का नाम मुस्तफा बताया. जांच के तहत बेगमपुर थाने की टीम ने दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में लगभग 530 किलोमीटर तक फैले 900 से अधिक सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया.

Tags: Crime News, Delhi police

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स