नए साल की पार्टी पर चला डंडा! बाइक की टंकी से पेट्रोल के बदले मिली शराब की बोतल, पुलिस भी हुई हैरान

Picture of Gypsy News

Gypsy News

गढ़चिरौली: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में शराब प्रतिबंधित है. गौरतलब है कि गढ़चिरौली जिले में पिछले तीन दशकों से शराब पर प्रतिबंध है. हालांकि, यह प्रतिबंध केवल नाम के लिए है और जिले के हर गांव में शराब की धड़ल्ले से बिक्री होना कोई नई बात नहीं है.

शराबबंदी वाले महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में तू डाल-डाल तो मैं पात-पात वाली कहावत शराब तस्करों पर सटीक बैठ रही है. नए साल की जश्न मनाने के लिए गढ़चिरौली जिले में शराब तस्करों ने तस्करी का ट्रेंड बदल दिया है. गढ़चिरौली जिले से आई शराब तस्करी के इन नयाब तरीकों को जानकार आप भी हैरान हो जाएंगे. गौरतलब है कि गढ़चिरौली जिले में शराब की तस्करी के लिए अलग-अलग रूपों का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे ही दो युवकों को बाइक के पेट्रोल टैंक में पेट्रोल की जगह शराब की कई बोतलें छिपाकर रखना भारी पड़ा

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मारा छापा
दोनों आरोपी मोटरसाइकिल की पेट्रोल टैंक पर शराब ले जा रहे थे. इसकी गोपनीय जानकारी मिलते ही पुलिस ने चामोर्शी में वृद्ध आदिवासी लड़कियों के छात्रावास के पास जाल बिछाया और दोनों को हिरासत में ले लिया. जैसे ही बाइक के पेट्रोल टैंक से एक के बाद एक शराब की बोतलें निकल रही थीं, आम लोगों के साथ पुलिस भी आश्चर्यचकित हो गए कि टैंक में पेट्रोल था या नहीं और यदि नहीं, तो बाइक चल कैसे रही थी.

नए तरीके से पुलिस भी हैरान
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बाइक की डिग्गी में पेट्रोल टैंक बना हुआ मिला. वहां से पेट्रोल सप्लाई पाइप को इंजन से जोड़ा गया. इन तस्करों ने शराब पहुंचाने के लिए जिस तरह से नया तरीका ईजाद किया है, उसे देखकर चामोर्शी थाने की पुलिस भी असमंजस में है.

Tags: Crime News, Maharashtra

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स