Bihar: हादसे का शिकार हुई लखनऊ से लौट रहे जज की कार, डिवाइडर से टक्कर में उड़े परखच्चे, हालत नाजुक

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

लखनऊ से मोतिहारी जाने के दौरान एनएच-27 पर हुआ हादसा
एनएच-27 पर फ्लाईओवर पर गड्ढे की वजह से डायवर्सन पर चढ़ी कार
मोतिहारी सिविल कोर्ट के जज शिवम सिंह अपनी मां को लेकर उत्तर प्रदेश के लखनऊ से लौट रहे थे

गोपालगंज. गोपालगंज में मोतिहारी के सिविल कोर्ट के जज की गाड़ी एनएच-27 पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में सिविल कोर्ट के जज शिवम सिंह और उनकी मां मंजू देवी गंभीर रूप से घायल हो गयीं. ये घटना कुचायकोट थाना क्षेत्र के करमैनी ओवरब्रिज के पास एनएच- 27 पर हुआ. दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की स्थिति गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया है.

बताया जाता है कि मोतिहारी सिविल कोर्ट के जज शिवम सिंह अपनी मां को लेकर उत्तर प्रदेश के लखनऊ से ड्यूटी पर मोतिहारी लौट रहे थे. करमैनी गांव के पास एनएच-27 की ओवरब्रिज पर गड्ढा होने की वजह से गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी. इस हादसे के बाद कुचायकोट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस दोनों घायलों का इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराई.

डॉक्टरों का कहना है कि शरीर से अत्यधिक खून गिरने की वजह से दोनों को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. वहीं, हादसे के बाद कुचायकोट पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. कार के हादसे का शिकार होने के बाद कुछ देर तक यातायात बाधित रहा. मौके पर पहुंची पुलिस ने मलबे को किनारे करवाया.

Tags: Bihar News, Car accident, Gopalganj news, Motihari news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स