ढाबे पर स्टाइल में उतरे, अधिकारी की तरह जमाया धाक, करने लगे पिटाई और लगा दी चपत

Picture of Gypsy News

Gypsy News

धमतरी. छत्‍तीसगढ़ के धमतरी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां चार लोग चमचमाती कार में सवार होकर एक ढाबे पर पहुंचे. उन्होंने ढाबा संचालक को परिचय देते हुए आईडी कार्ड दिखाए और खुद को राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो (NCIB) का अधिकारी बताया. इसके बाद संचालक को बंधक बनाकर ले गए और ठगी को अंजाम दिया.

मामला धमतरी जिले के कुरूद थाना इलाके के नारी गांव का है. यहां के किरण ढाबा के संचालक अजय सिंह ने थाने में चार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. उनका आरोप था कि चार अज्ञात लोगों ने उनके कर्मचारियों के साथ मारपीट की और उनसे रुपए ठग लिए. पुलिस ने अगले दिन कार्रवाई करते हुए धमतरी बस स्टैण्ड पर घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

ऐसे किया कारनामा
पुलिस एसडीओपी केके वाजपेयी ने बताया कि किरण ढाबा संचालक ने शिकायत दर्ज कराई थी. इसके मुताबिक 30 दिसंबर को चार लोग ब्रेजा कार में सवार होकर आए थे. उन्होंने खुद को राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो (NCIB) का अधिकारी बताया और तलाशी लेने लगे. इसके बाद ढाबे के कर्मचारियों पर अवैध शराब बेचने का आरोप लगाया. इतना ही नहीं बल्कि कर्मचारियों से मारपीट भी करने लगे. फिर ढाबे का सामान अपनी कार में रखकर फोटो खींच लिए और जेल भेजने की धमकी देने लगे. इसके बाद केस रफा-दफा करने के नाम पर 80 हजार रुपयों की मांग कर दी.

ढाबे पर स्टाइल में उतरे, अधिकारी की तरह जमाया धाक, करने लगे पिटाई और लगा दी चपत

घर ले जाकर लिए ऐंठ लिए रुपए
इस कार्रवाई से ढाबा संचालक घबरा गए और रुपये देने को तैयार हो गए. फिर आरोपी संचालक को अपनी कार में बैठाकर उसके घर नयापारा जिला रायपुर लेकर पहुंचे. जहां उससे 15 हजार रुपए कैश ले लिए. इसके बाद बाकी रकम धमतरी में देने की बात तय हुई, लेकिन ढाबा संचालक को ठगी का आभास हुआ तो उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दे दी.

चार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस एसडीओपी केके वाजपेयी ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. सागर देवनाथ, वेदांश चौहान, सुधांशु पाण्डेय, पंकज यादव शामिल हैं. सभी आरोपी कोंडागांव, कांकेर जिले के रहने वाले हैं. उनके पास से एक ब्रेजा कार, एक होण्डा सिटी कार, 12550 रुपए नगद और पांच मोबाइल जब्त किए गए हैं.

Tags: CG News, Dhamtari, Fraud case

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स