Bihar: प्रखंड प्रमुख के पति पर शूटर्स ने ताबड़तोड़ बरसाई गोलियां, उतारा मौत के घाट, स्टाफ जख्मी

Picture of Gypsy News

Gypsy News

कटिहार. बिहार के कटिहार में अपराधियों ने कहर बरपाया है. फलका प्रखण्ड की प्रमुख दीपशिखा सिंह के पति कंचन मंडल की मंगलवार की रात कंचन दीप ट्रेडर्स, अमरपुर के निकट अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हालांकि इस घटना में कंचन मंडल के दुकान का स्टाफ मिट्ठू कुमार को भी गोली लगी है. अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मारे जाने के बाद स्थानीय ग्रामीण एवं परिजनों के द्वारा दोनों को आनन-फानन में इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलका लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्रमुख प्रति कंचन मंडल को मृत घोषित कर दिया.

गंभीर रूप से जख्मी मिट्ठू कुमार की स्थिति नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. प्रमुख पति कंचन मंडल की हत्या की खबर सुनकर ग्रामीणों की भीड़ फलका अस्पताल में उमड़ पड़ी और ग्रामीण आक्रोशित हो गये और अस्पताल परिसर में ही हो हंगामा करना शुरू कर दिए. मामले की जानकारी मिलते ही फलका थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कप्तान जितेंद्र कुमार खुद फलका पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी.  मंगलवार की देर शाम फलका थाना क्षेत्र के गोपालपट्टी ग्राम निवासी सह प्रमुख पति कंचन मंडल स्टेट हाईवे 77 पथ पर अमरपुर गोपलपट्टी ग्राम के पास अपनी गिट्टी बालू की दुकान पर बैठे हुए थे. इसी दौरान नकाबपोश तीन अज्ञात अपराधी आए और कंचन मंडल और उनके दुकान के स्टाफ मिट्ठू कुमार को निशाने पर लेते हुए ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. गोली चलने की आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ दौड़ी, मगर तब तक अज्ञात अपराधी भागने में सफल रहे.

स्थानीय ग्रामीण एवं परिजनों के द्वारा दोनों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलका लाया गया जहां चिकित्सक ने प्रखंड प्रमुख दीपशिखा देवी के पति कंचन मंडल को मृत घोषित कर दिया, जबकि मिठ्ठू कुमार का प्राथमिक उपचार कर स्थिति नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.  पुलिस कप्तान जितेंद्र कुमार ने मृतक के परिजनों से मिलकर जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी का अश्वसान दिया.

इस घटना के बाद भाजपा विधान पार्षद ने जंगल राज रिटर्न का आरोप लगाते हुए थाना स्तर पर कमजोर पुलिस अधिकारियों की पोस्टिंग का आरोप लगाया है. बहरहाल हत्या की इस घटना की वजह का पता नहीं लग सका है और पुलिसिया जांच में ही तमाम चीजें सामने आएंगी.

Tags: Bihar News, Crime In Bihar, Crime News, Katihar news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स