11 साल के बच्चे से 2 माह से कर रहा ‘गलत काम’, जब ब्लीडिंग नहीं रुकी तो खुला राज, सिगरेट से भी दागा

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

शिकायत मिलने के बाद 48 वर्षीय आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
अपराध 26 दिसंबर को उस समय सामने आया जब बच्चे के परिवार ने उसके निजी अंगों से खून बहता पाया.
क्लिनिक में कई जले हुए सिगरेट के टुकड़े पाए गए, जहां दो महीने तक यह कृत्य किया गया था.

नई दिल्ली: मध्य दिल्ली के करोल बाग में एक खाली पड़े क्लिनिक के अंदर एक व्यक्ति ने कथित तौर पर दो महीने से अधिक समय तक 11 वर्षीय लड़के से कुकर्म किया और उसे सिगरेट से दागा. दिल्ली पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.

पुलिस ने बताया कि पांच जनवरी को शिकायत मिलने के बाद 48 वर्षीय आरोपी के खिलाफ FIR (प्राथमिकी) दर्ज की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. शुरुआती जांच में पता चला है कि पीड़ित के पड़ोसी आरोपी ने उसके साथ मारपीट भी की. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह अपराध 26 दिसंबर को उस समय सामने आया जब बच्चे के परिवार के सदस्यों ने उसके निजी अंगों से खून बहता पाया.

ये भी पढ़ें- अस्पताल में नहीं मिला बेड तो हाई कोर्ट ने उठाया सवाल, दिल्ली सरकार से 5 सालों में खर्च का ब्योरा मांगा

लगातार हो रही थी ब्लीडिंग
अधिकारी ने कहा, ‘उन्होंने उससे रक्तस्राव के बारे में पूछा, लेकिन बच्चा डरा हुआ था और उसने आपबीती नहीं सुनाई.’ जब रक्तस्राव नहीं रुका तो परिवार के लोगों ने लड़के को 30 दिसंबर को मध्य दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया.

आरोपी नवंबर से कर रहा था गलत काम
अधिकारी ने कहा, “बहुत पूछने के बाद, उसने अपने परिवार के सदस्यों को बताया कि नवंबर से आरोपी ने उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया और उसे प्रताड़ित किया.” अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने बच्चे को सिगरेट से भी दागा. एक अन्य अधिकारी ने कहा, ‘‘क्लिनिक में कई जले हुए सिगरेट के टुकड़े पाए गए, जहां दो महीने तक कथित यातना और यौन उत्पीड़न का कृत्य किया गया था.’’

Tags: Child sexual abuse, Child sexual harassment, Delhi Crime News, Delhi news, Delhi police, Rape Case

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स