वैशाली. बड़ी खबर बिहार के वैशाली से है जहां सड़क हादसे के बाद जमकर बवाल हुआ है. जिस गाड़ी ने लोगों को कुचला है, उसे आक्रोशित लोगों ने आग के हवाले कर दिया है. इस घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराने में जुटी हुई है.
घटना हाजीपुर महनार एनएच 122बी पर बिदुपुर थाना क्षेत्र के चेचर गांव के पास की है. हादसा उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने कई लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में से दो घायलों को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है. बताया गया कि बिदुपुर थाना क्षेत्र के चेचर में एक स्कॉर्पियो पीछे से आई और कई लोगों को टक्कर मार दी.
इस हादसे के बाद लोग आक्रोशित हो गए और प्रदर्शन करते हुए जमकर बवाल किया. हालांकि बाद में पुलिस ने हालात को नियंत्रित कर लिया है और घायलों का इलाज चल रहा है.
.
Tags: Bihar crime news, Bihar News, Vaishali news
FIRST PUBLISHED : January 11, 2024, 12:13 IST