नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर शर्मसार हुई. फाइव स्टार होटल में एक NRI महिला ने अपनी ही कंपनी के CEO के खिलाफ कथित रुप से बलात्कार का केस दर्ज करवाया है. महिला का आरोप है कि फाइव स्टार होटल में आरोपी ने उसके साथ रेप किया. 42 साल की महिला द्वारा लगाए गए आरोप के बाद दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घटना 14 सितंबर 2023 की है, जब चाणक्यपुरी इलाके के एक पांच सितारा होटल में उसके ही सीनियर ने उसके साथ उक्त घटना को अंजाम दिया. हालांकि, अमेरिका में रहने वाली इस भारतीय मूल की महिला ने शनिवार 13 जनवरी की रात को शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर चाणक्यपुरी थाने में आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है. इस मामले के हर पहलू की जांच की जा रही है.
पीड़ित महिला ने बताया कि वह उस कंपनी में सहायक महाप्रबंधक (AGM) के रूप में काम करती थी, जिसके सीईओ आरोपी थे. महिला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि आरोपी को उसके चाचा जानते थे और उन्होंने उसे नौकरी पाने में मदद की थी. शिकायत के तुरंत बाद पुलिस ने महिला का मेडिकल कराया. पुलिस सूत्रों की मानें तो मामले की जांच शुरू हो गई है. आरोपी के खिलाफ सबूतों की तलाश भी जारी है. यह भी जानने की कोशिश की जा रही है कि पीड़ित महिला कैसे आरोपी के साथ 5 स्टार होटल चली गई? क्या काम के सिलसिले में सीईओ ने उसे होटल बुलाया था, या किसी बहाने से बुलाया था? इन तमाम पहलुओं की जांच की जाएगी.
.
Tags: Crime News, Delhi Rape Case
FIRST PUBLISHED : January 15, 2024, 09:47 IST