बेटी के बैंक बैलेंस पर थी नजरें, मनाने पर भी नहीं गली दाल तो मां-बाप ने कर डाला बड़ा कांड

Picture of Gypsy News

Gypsy News

रिपोर्ट- जावेद खान

रामगढ़. खुशी के खाते में पड़े पैसों पर सौतेली मां और बाप की नजरें थी जिसे वो दोनों निकाल लेना चाहते थे लेकिन खुशी को ये बात मंजूर नहीं थी. फिर क्या था पैसों को लेकर पहले तो मां-बाप ने दबाव बनाया लेकिन दाल न गली तो बड़ा कांड कर डाला और फिर पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठी कहानी भी रच दी.

पैसों के लिए बेटी की हत्या करने का ये मामला झारखंड से जुड़ा है. झारखंड के रामगढ़ जिले के भदानीनगर थाना क्षेत्र के चिकोर गांव में 17 वर्षीय खुशी कुमारी की आत्महत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है. इस मामले में खुशी कुमारी के भाई यशवंत महतो ने अपने सगे पिता सुनील और सौतेली मां पूनम देवी पर बहन की हत्या का गंभीर आरोप लगाया है. इस मामले में यशवंत महतो और ग्रामीण भदानीनगर थाने पहुंचे और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर मुख्य गेट का घेराव किया.

परिजन और ग्रामीण आरोपी सुनील महतो और सौतेली मां पूनम देवी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. इस दौरान ग्रामीणों ने घंटे तक थाना गेट के सामने नारेबाजी की और कार्रवाई की मांग की. इसके बाद पुलिस ने खुशी की सौतेली मां पूनम देवी को हिरासत में ले लिया है, बावजूद इसके ग्रामीणों का गुस्सा ठंडा  नहीं हुआ है.

मालूम हो कि 13 जनवरी को खुशी कुमारी अपने घर में फंदे से लटकते हुए मिली थी. इस मामले को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की जा रही थी. खुशी के भाई यशवंत ने बताया कि मेरी बहन खुशी कुमारी का कत्ल किया गया है. उसके बैंक खाते में  6 लाख रुपये फिक्स थे जो दो महीने बाद पूरा होना वाला था और मोटी राशि मिलनी थी.

इसी पैसे को निकालने को लेकर पिता और सौतेली मां खुशी पर दबाव दे रहे थे और उसके साथ मारपीट भी करते थे. इधर ग्रामीणों के घेराव के बाद पतरातू एसडीपीओ डॉक्टर वीरेंद्र चौधरी पहुंचे और ग्रामीणों को शांत कराया. उन्होंने कहा कि खुशी के पिता और सौतेली मां को हिरासत में ले लिया गया है. दोनों पर खुशी को प्रताड़ित करने और उसके बाद आत्महत्या करने का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस पूरे मामले की फिलहाल जांच कर रही है.

Tags: Crime News, Jharkhand news, Ramgarh news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स