जज साहब केवल 6 घंटे दे दीजिए… ‘जिंदगी का सबसे बड़ा काम’ करने को आरोपी ने हाथ जोड़ लगाई गुहार

Picture of Gypsy News

Gypsy News

नई दिल्ली: टिल्लू ताजपुरिया हत्याकांड में आरोपी गैंगस्टर योगेश टुंडा को जिंदगी का एक अहम काम करना है, जिसकी वजह से उसने कोर्ट में हाथ जोड़कर गुहार लगाई थी. दरअसल, तिहाड़ जेल में बंद टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के आरोपी योगेश टुंडा ने पेरोल की मांग की है. गैंगस्टर योगेश टुंडा ने पटियाला हाउस कोर्ट से शादी के लिए छह घंटे के पेरोल पर रिहा करने की अनुमति मांगी है. बता दें कि पिछले साल मई में योगेश टुंडे ने तिहाड़ जेल में गैंगवार के दौरान टिल्लु ताजपुरिया को मौत के घाट उतारा था.

इतना ही नहीं, योगेश ने शादी के बाद वैवाहिक रीति-रिवाज और दांपत्य अधिकारों के लिए अंतरिम जमानत की भी मांग की है. योगेश टुंडा की इस गुहार पर पटियाला हाउस कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है और जवाब मांगा है. इस याचिका पर कोर्ट में अगले सप्ताह सुनवाई होगी. बता दें कि योगेश टुंडा टिल्लू ताजपुरी मर्डर केस का आरोपी है और वह अभी तिहाड़ जेल में बंद है.

बता दें कि मई 2022 में दिल्ली की तिहाड़ जेल में गैंगवार के दौरान गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या कर दी गई थी. जेल के अंदर दो गुटों में भिड़ंत के बाद तिहाड़ जेल प्रशासन द्वारा जख्मी गैंगस्टर टिल्लू को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां पर बाद में उसकी मौत हो गई थी. आरोप है कि जेल नंबर 8 में बन्द योगेश टुंडा ने लोहे की ग्रिल से जेल नम्बर 9 में बंद टिल्लू पर अचानक हमला कर दिया था.

जज साहब केवल 6 घंटे दे दीजिए... 'जिंदगी का सबसे बड़ा काम' करने को आरोपी ने हाथ जोड़ लगाई गुहार

कौन था टिल्लु ताजपुरिया
टिल्लू ताजपुरिया 24 सितंबर 2021 में दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में हुए शूटआउट का मास्टरमाइंड था. कोर्ट में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या के लिए गैंगस्टर टिल्लू ने दोनों शूटरों को ट्रेनिंग दिलाई थी. वकीलों जैसा दिखने, उनके जैसा प्रोफेशनल व्यवहार करने की ट्रेनिंग हुई थी और आरोपी उमंग के घर हैदरपुर में ट्रेनिंग हुई थे, वह पेशे से वकील है. कोर्ट में हुए शूटऑउट में दोनों शूटर मारे गए थे. मामले में पुलिस की तरफ से 111 पेज की चार्जशीट पेश की गई थी. टिल्लू ताजपुरिया जेल के हाई रिस्क वार्ड के ग्राउंड फ्लोर में बंद था. उस पर दूसरे गैंग के दीपक, योगेश उर्फ टुंडा , राजेश और रियाज ने हमला किया था.

Tags: Delhi Gangster, Gangster, Patiala House Court

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स