हाइलाइट्स
प्रियांक सौरभ/मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. कैंपस स्थित एमसीएच के बगल में एक कुत्ता ने नवजात के शव को नोंच-नोंच कर खाया और उसे खींच कर ले भी गया. कुत्ते के नोंचने के दौरान कुछ लोग वहां वीडियो बनाते रहे, जबकि गार्ड भी तमाशबीन बने रहे. बताया जा रहा है कि कुछ देर नोंचने बाद कुत्ता नवजात के शव को लेकर भाग गया.
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार कुत्ता घंटों शव को नोंचता रहा, लेकिन अस्पताल प्रबंधन व एसकेएमसीएच ओपी की तरफ से कुत्ते को भगाने की कोई पहल नहीं हुई. घटना सोमवार की बताई जा रही है. हालांकि, मंगलवार दिनभर इसकी चर्चा हुई लेकिन ना तो प्रबंधन के तरफ से ना ही पुलिस या गार्ड के तरफ से पहल की गयी.
वहीं, नवजात के शव को नोंचते देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. लोगों ने नवजात की मां की ममता और उसके परिवार पर सवाल उठाना शुरू कर दिया. हालांकि, प्रबंधन ने तत्काल सूचना मिलने से इनकार किया. प्रबंधन के अनुसार उन्हें शाम में इसकी सूचना मिली. हालांकि, तब तक कुत्ता शव लेकर जा चुका था. प्रभारी अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि एसकेएमसीएच परिसर में नवजात का शव फेंके होने की सूचना मिली. शव कहां से आया, इसकी जांच होगी.
.
Tags: Bihar News, Muzaffarpur news
FIRST PUBLISHED : January 16, 2024, 15:45 IST