दोस्‍त का मर्डर कर बगीचे में किया था दफन, इस गलती से पकड़ाया हत्‍यारा

Picture of Gypsy News

Gypsy News

पटना. दानापुर के नौबतपुर से लापता युवक अभिषेक का शव इब्राहिमपुर बगीचे की जमीन खोदकर निकाला गया है. यह नग्‍न अवस्‍था में जमीन में गड़ा हुआ था और उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे. फुलवारी शरीफ के एएसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि नौबतपुर थाना क्षेत्र की यह घटना अपने आप में सनसनी फैला देने वाली है. इसमें परिजनों ने जिस दोस्‍त अजीत पर शक जताया था, वही हत्‍यारा निकला. दरअसल, मृतक युवक को आखिरी बार अजीत के साथ ही देखा गया था और उसके बाद से उसकी कोई खबर नहीं मिली थी. इस पर पुलिस ने अब अजीत से पूछताछ की तो उसने सारे राज खोल दिए.

फुलवारी शरीफ के एएसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि परसा से अजीत को पकड़ा गया था और उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने हत्‍या की बात कबूल कर ली. उसने बताया कि अभिषेक उसका दोस्‍त था और उसने 9000 रुपए के लेनदेन के कारण उसकी हत्‍या कर दी. इसमें अजीत का साथ उसके अन्‍य दोस्‍तों ने भी दिया था. परसा गांव के रहने वाले अभिषेक के परिजनों ने बताया कि अभिषेक 11 जनवरी से लापता था और उसे सभी जगह तलाशा जा चुका था. जब उसकी खबर नहीं मिली तो इसकी शिकायत पुलिस से की गई थी.

मृतक के साथ आखिरी बार देखा गया था अजीत, पुलिस की पूछताछ में उगला सच
परिजनों ने अपनी शिकायत में बताया था कि अभिषेक अंतिम बार अजीत के साथ ही था और वह शायद अभिषेक के बारे में कुछ जानता हो. इस पर पुलिस ने सबसे पहले अ‍जीत को ही पकड़ा. पूछताछ में अजीत ने बताया कि 9 हजार रुपए का लेनदेन था और अभिषेक यह रकम नहीं दे रहा था. इसके बाद अजीत ने अपने दोस्‍तों के साथ मिलकर पहले अभिषेक की पिटाई की और फिर उसका गला दबा दिया. जब अभिषेक की मौत हो गई तो उसके ही कपड़ों से उसके हाथ- पैर बांध दिए और उसे इब्राहिमपुर बगीचा में गड्ढा खोदगर दफना दिया था.

दोस्‍त का मर्डर कर बगीचे में किया था दफन, इस गलती से पकड़ाया हत्‍यारा

बगीचे की जमीन खोदी गई तो अभिषेक का शव बरामद हुआ
इस मामले में पुलिस ने मजिस्‍ट्रेट के नेतृत्‍व में अजीत की निशानदेही पर जब बगीचे की जमीन खोदी तो वहां उसका शव मिल गया. शव की शिनाख्‍त कराई गई और फिर इसका पोस्टमार्टम कराया गया. पुलिस को अब अजीत के उन दोस्‍तों की तलाश है जो इस वारदात में उसके साथी थे. पुलिस फरार 5 आरोपियों की तलाश कर रही है. फुलवारी शरीफ के एएसपी विक्रम सिहाग ने कहा कि अब कई जगह छापेमारी की जा रही है. पुलिस जल्‍द ही बाकी आरोपियों को गिरफ्तार करेगी.

Tags: Bihar News in hindi, Bihar news today, Crime In Bihar, PATNA NEWS

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स