दिल्ली में मानवीयता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. यहां पानी की बाल्टी भरने को लेकर आपस में विवाद हुआ और देखते ही देखते दो लोगों ने मिलकर अपने ही साथी की गला घोंटकर हत्या कर दी. बाद में आरोपी इस पूरे मामले को आत्महत्या का मामला बताकर बचने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में पानी की बाल्टी भरने की ‘अपनी बारी’ से इनकार करने को लेकर कुछ लोगों में आपस में विवाद हो गया. जो बाद में झगड़े के रूप में बदल गया. इसी दौरान दो लोगों ने अपने ही साथी की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी. न्यूज एजेंसी भाषा की ओर से कहा गया है कि पुलिस ने बताया कि आरोपी, मामले को आत्महत्या का रूप देकर गिरफ्तारी से बचने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस की जांच में सच्चाई का खुलासा हो गया, जिसके बाद आरोपियों में से एक किशोर को उत्तर प्रदेश के हरदोई से पकड़ लिया गया.
पुलिस के मुताबिक, घटना की सूचना देने वाले व्यक्ति के बयान के आधार पर शुरुआत में मामला आत्महत्या का लग रहा था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चिकित्सकों ने पुलिस को बताया कि मृतक की गर्दन पर कुछ निशान थे और उसकी गला घोंटकर हत्या की गई थी. पुलिस ने मृतक की पहचान रचित के रूप में की है, जो पेशे से मजदूर था. पुलिस ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या), 201 (अपराध के सबूतों को गायब करना) और 34 (सामान्य इरादे) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने बताया कि एक किशोर को पकड़ लिया गया और एक अन्य आरोपी अभय कांत मिश्रा (27) को गिरफ्तार किया गया.
ये पढ़ें
Ram Mandir: रामलला की पहली तस्वीर आई सामने, यहां देखें एक्सक्लूसिव फोटो
पहले मोमोज खाने को लेकर हुई मार, जमकर हुआ झगड़ा, दो छात्रों को हो गई जेल
.
Tags: Crime News, Delhi news, Delhi news update
FIRST PUBLISHED : January 19, 2024, 03:47 IST