हाइलाइट्स
राम मंदिर के नाम पर लोगों से ऑनलाइन ठगी करने की कोशिश की जा रही है.
मोबाइल पर मैसेज के जरिए लिंक भेजकर चंदा, प्रसाद और दर्शन कराने का झांसा दिया जा रहा.
पुलिस ने लोगों से ऐसे लिंक को ओपन नहीं करने की सलाह दी है.
नई दिल्ली. अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होने जा रही है. पूरे देश में इस लेकर उत्सव का माहौल है. लेकिन, इस बीच लोगों की धार्मिक भावनाओं का फायदा उठाने के लिए साइबर अपराधी भी एक्टिव हो गए हैं. राम के नाम पर पैसे ऐंठन के लिए साइबर क्रिमिनल सोशल मीडिया पर तरह-तरह से लोगों को शिकार बना रहे हैं.
देश के कुछ हिस्सों में ऐसे वाक्ये सामने आए हैं. जयपुर पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि शहर में अयोध्या राम मंदिर के नाम पर लोगों से पैसा वसूलने के लिए मैसेज भेज गए, जो कि पूरी तरह से गैरकानूनी है.
भेजे जा रहे हैं इस तरह के मैसेज
टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, राम मंदिर के नाम पर ऑनलाइन ठगी से लोगों को सचेत करने के लिए जयपुर के अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर कैलाश चंद्र बिश्नोई ने लोगों से कहा कि वे किसी मोबाइल या सोशल मीडिया पर आने वाली फर्जी लिंक को क्लिक करने से बचें वरना आपको आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है. उन्होंने कहा, “राम मंदिर के नाम पर मोबाइल पर टेक्स्ट या व्हाट्सएप मैसेज पर आए किसी भी लिंक को क्लिक ना करें. अगर आपके पास ऐसा कोई मैसेज आता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें.”
प्रसाद के नाम पर मांग रहे हैं चंदा
एक व्यक्ति के अनुसार, उसे राम मंदिर में प्रसाद के नाम पर चंदे के लिए इस तरह का मैसेज आया था. वहीं एक अन्य व्यक्ति के पास मैसेज आया था कि रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर मोबाइल रिजार्ज पर मिली रहा है भारी डिस्काउंट. वहीं, पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ यूजर्स को राम मंदिर के नाम पर मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए लिंक भेजे गए, जो फर्जी ऐप हैं. हालांकि, अभी तक इस मामले में किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है.
वहीं, उत्तराखंड के चमोली में पुलिस ने राम मंदिर में VIP दर्शन के नाम पर आने वाले मैसेजों पर क्लिक नहीं करने की अपील की है. दरअसल यहां साइबर ठग रामलला के दर्शन के लिए वीआईपी पास का झांसा देकर लोगों को फोन पर ‘राम जन्मभूमि गृहसंपर्क अभियान APK’ नामक फाइल के साथ मैसेज भेज रहे हैं. बता दें कि इस तरह के ऑनलाइन लिंक के जरिए साइबर अपराधी डाटा और महत्वपूर्ण जानकारी को चुरा सकते हैं. साथ ही, मोबाइल डिवाइस को भी हैक करके आपको आर्थिक नुकसान पहुंचा सकते हैं.
.
Tags: Ayodhya ram mandir, Cyber Crime, Ram Mandir, Ram Mandir Donation collection
FIRST PUBLISHED : January 19, 2024, 10:16 IST