चतरा. बड़ी खबर झारखंड के चतरा जिले से है जहां नक्सलियों ने एक बार फिर से उत्पात मचाया है. चतरा जिला में झारखंड-बिहार बॉर्डर पर स्थित हंटरगंज थाना क्षेत्र के लूटा गांव में नक्सलियों ने हमला बोलते हुए दो पोकलेन मशीनों को आग के हवाले कर दिया. इस दौरान मौके पर मौजूद कर्मचारी और मजदूरों के साथ भी मारपीट की गई.
जानकारी के मुताबिक इस हमले का शक टीएसपीसी के हरेंद्र दस्ते पर किया जा रहा है. दरअसल हजारीबाग निवासी राम लखन मेहता की कंपनी मां कौलेश्वरी इंटरप्राइजेज पत्थर माइंस में काम कर रही है. नक्सलियों ने इसी कंपनी के पोकलेन मशीनों को फूंककर ये दहशत फैलाई है. कंपनी वहां पर अपना साइट लगाई हुई है.
घटना के बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस पूरे इलाके में घेराबंदी करने के बाद सघन जांच अभियान चला रही है. रंगदारी की मांग को लेकर इस घटना को अंजाम दिए जाने की बात सामने आ रही है.
इनपुट- सुशांत
.
Tags: Jharkhand news, Naxal attack, Naxal Movement
FIRST PUBLISHED : January 23, 2024, 12:25 IST