गोपालगंज. शराबबंदी वाले बिहार में गोपालगंज पुलिस ने एक ऐसे सवारी गाड़ी (टेम्पो) को जब्त किया है, जिसमें तहखाना बनाकर लाखों की शराब की तस्करी कर लायी जा रही थी. टेम्पो के शातिर चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है उससे पूछताछ की जा रही है. कटेया थाने की पुलिस को वाहन जांच के दौरान सिधवलिया गांव के पास गंडक पुल पर बड़ी सफलता मिली है. गिरफ्तार तस्कर और टेम्पो का चालक पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के फुर्सतपुर गांव निवासी बिपिन सहनी बताया गया है.
कटेया पुलिस ने बताया कि टेम्पो में नीचे यात्रियों को बैठाया गया था और ऊपर छत पर गुप्त तहखाना बनाकर 450 लीटर यूपी निर्मित बंटी-बबली शराब की बोतला छिपाकर लायी जा रही थी. पुलिस के अनुसार यूपी से टेम्पो गोपालगंज के रास्ते से होकर पूर्वी चंपारण के लिए जा रही थी. पुलिस गणतंत्र दिवस को लेकर विशेष रूप से वाहनों की जांच कर रही थी. जांच के दौरान पुलिस को शक हुआ और टेम्पो को रोककर चारों तरफ से जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान ही टेम्पो की छत पर तहखाना बनाकर रखे गये लाखों रुपये की शराब मिली.
पुलिस ने इस मामले में वाहन चालक को गिरफ्तार करते हुए उत्पाद अधिनियम के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया. वहीं, शराब की तस्करी को रोकने के लिए यूपी से आनेवाली गाड़ियों की जांच में सख्ती बढ़ा दी गयी. एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी कानून लागू है. शराब के खिलाफ जिलेभर में पुलिस विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि बुधवार को शराब के मामले में 17 लोगों की गिरफ्तारी की गयी है. वहीं, सैकड़ों लीटर देसी और विदेशी शराब भी बरामद किया गया है.
.
Tags: Bihar Liquor Smuggling, Bihar News, Crime News, Gopalganj news, Illegal liquor
FIRST PUBLISHED : January 25, 2024, 09:02 IST