रांची. झारखंड की राजधानी रांची में इन दिनों स्नैचिंग और चोरी की वारदात देने में महिलाएं भी एक्टिव हो गई हैं, इस बात का खुलासा तब हुआ जब पुलिस के हाथों दो महिलाएं चढ़ीं. दरअसल एक स्कूटी की चोरी सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के खादगढ़ा सब्जी मंडी के पास हुई. स्कूटी चोरी करते हुए दो महिलाओं की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई, जिसके बाद इन्हें पकड़ा गया.
इन दोनों द्वारा चोरी और स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया जाता था लेकिन महिला होने के कारण किसी को इन पर शक नहीं होता था, जिसका फायदा उठाकर ये लगातार अपने नापाक मंसूबों को अंजाम दे रही थीं. इस बीच सुखदेव नगर में एक स्कूटी को चोरी करते हुए इनकी पहचान पुलिस के द्वारा की गई और फिर इन्हें दबोचा गया. पकड़े जाने के बाद इनकी निशानदेही पर स्कूटी भी बरामद की गई. पुलिस की पूछताछ में ये बातें सामने आईं कि दोनों महिला मां-बेटी हैं.
आरोपियों में पूनम देवी 44 वर्ष और अन्नू कुमारी 21 वर्षीय शामिल हैं. दोनों रातु थाना क्षेत्र के चटकपुर की रहने वाली हैं. पुलिसिया पूछताछ में ये भी जानकारी सामने आई कि दोनों के द्वारा न सिर्फ चोरी बल्कि स्नैचिंग की वारदात को भी अंजाम दिया जाता था और कई थाना क्षेत्रों में इन दोनों ने वारदातों को अंजाम दिया है.
पुलिस की पूछताछ में ये बातें सामने आई हैं कि दोपहिया वाहन चोरी करने के बाद ये चोरी के वाहन को निश्चित स्थान पर रख देती थीं और फिर कुछ समय गुजर जाने और मामले के ठंडा होने के बाद उन्हें बेच दिया करती थीं. रांची से चोरी किए गए दो पहिया वाहन को दूसरे जिलों के ग्रामीण इलाकों में बेचा जाता था. हालांकि दो पहिया वाहन बेचने के काम में कौन इनकी मदद करता था, पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है. जानकारी के अनुसार चोरी के वाहनों को 10 हजार के आसपास में ये बेचा करती थी.
.
Tags: Jharkhand news, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : January 25, 2024, 10:15 IST