कर्नाटक के मैसूर जिले के मारुरु गांव में एक मुस्लिम लड़के के साथ प्रेम संबंध के चलते एक भाई ने अपनी बहन को मौत के घाट उतार दिया. वहीं, विरोध करने पर मां की भी हत्या कर दी. मृतकों की पहचान हिरिकायतनहल्ली निवासी 19 वर्षीय धनुश्री और उसकी मां 40 वर्षीय अनीता के रूप में की गई. मामले में पुलिस ने आरोपी भाई नितिन को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक, नितिन अपनी बहन धनुश्री के एक मुस्लिम लड़के से प्यार करने की वजह से काफी परेशान था. इस बात को लेकर वह कई बार उससे झगड़ चुका था और हर बार माता-पिता हस्तक्षेप कर दोनों को शांत करा देते थे. माता-पिता भी नहीं चाहते थे कि धनुश्री उस मुस्लिम लड़के के साथ कोई रिश्ता रखे, वह पीड़िता को मान-मर्यादा का हवाला देते हुए उसे समझाते थे.
मंगलवार शाम को आरोपी नितिन धनुश्री और मां अनीता को पास के गांव में एक रिश्तेदार के घर जाने के बहाने अपनी बाइक पर ले गया था. उसने मरूर झील पर बाइक रोकी और झील में अपनी बहन को धक्का दे दिया. जब मां अनिता ने विरोध किया और धनुश्री को बचाने की कोशिश की तो आरोपी ने अपनी मां को भी झील में धक्का दे दिया, लेकिन, कुछ देर बाद आरोपी ने अपनी मां को बचाने का प्रयास किया.
नितिन भीगा हुआ और लगातार रोता हुआ घर लौटा. जब उसके पिता सतीश ने उससे पूछा, तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. सतीश ने बताया कि सात महीने से नितिन अपनी बहन से बात नहीं कर रहा था. पिता ने कहा कि मैंने उससे कहा था कि वे किसी भी मामले पर एक-दूसरे से झगड़ा न करें. मैंने उससे कहा था कि माता-पिता होने के नाते हम इस मुद्दे को सुलझा लेंगे और उसे चेतावनी दी थी कि अगर वह अपनी बहन से झगड़ा करेगा तो वह घर न आए.
वह बाहर रहता था. उस दिन वह रात 9 बजे घर आया और कहा कि एक अंकल की तबीयत ठीक नहीं है और उन्हें तुरंत देखने जाने की जरूरत है. वह बाइक ले गया. जब वह घर पर आया तो पत्नी और बेटी के बारे में पूछा. नितिन मुझे झील पर ले गया और मुझे बताया कि वे वहां है और फिर चला गया. मैं रिश्तेदारों के पास पहुंचा और पुलिस को सूचना दी. उन्होंने आगे कहा कि उनकी बेटी ने उनसे वादा किया था कि वह ऐसा कुछ भी नहीं करेगी, जिससे परिवार की बदनामी हो. अग्निशमन बल की आपातकालीन सेवाओं के अधिकारियों ने बुधवार को झील से शव बरामद किए। हंसुर ग्रामीण पुलिस भी मामले की जांच कर रही है.
.
Tags: Karnataka News, Love Story
FIRST PUBLISHED : January 24, 2024, 16:53 IST