देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने दी ‘मुंह बंद आसन’ की सलाह, जानें क्या है वजह

Picture of Gypsy News

Gypsy News

देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक- एसबीआई भी समय-समय पर अपने ग्राहकों को अलर्ट करते हुए ऑनलाइन बैंकिंग ट्रांजेक्शन और ऐप के इस्तेमाल को लेकर सजग करता रहता है. एसबीआई अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से ये जानकारी साझा करता रहता है. समय के साथ-साथ साइबर क्राइम में इस्तेेमाल होने वाले नए-नए उपायों के लेकर बैंक अपने ग्राहकों को सजग करता है.

भारतीय स्टेट बैंक ने अपने एक्स (ट्विटर) हैंडल पर ऑनलाइन फ्रॉड से सजग रहने की जानकारी देता रहता है. बैंक ने हाल ही में साइबर क्राइम के प्रति जागरुकता को लेकर नया अभियान शुरू किया है और उस अभियान को नाम दिया है ‘मुंह बंद आसन’ (Mooh Bandh Asana). भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को संदेश दिया है कि हो रहे साइबर स्कैम को लेकर हम सजग रहें और सुरक्षित रहें.

एसबीआई ने कहा है- ‘मुंह बंद आसन और साइबर स्कैम को गुडबाय कहना.’ एसबीआई के अनुसार, स्कैम इस तरह से होते हैं कि कोई कॉल आता है और कॉल करने वाला कहता है कि आपने ऑनलाइन शॉपिंग है, मैं उस स्थान से बोल रहा हूं.ऐसे कॉल का जवाब ना दें. फौरन फोन काट दें. यानी मुंह बंद रखें.

‘मुंह बंद आसन’ के पीछे मैसेज
एक्स अकाउंट पर जारी तस्वीरों में एसबीआई ने ‘मुंह बंद आसन’ को लेकर गहरा संदेश दिया है. जब हम खुलकर हँसते हैं या बोलते रहते हैं तो हर किसी की नजर में आते हैं और बहुत से लोगों को हमारी खुशी बर्दाश्त नहीं होती है. इसलिए लोगों की नजर से बचने के लिए हमें अपनी खुशियां भी चुपचाप तरीके से मनानी चाहिए. जिस तरह से हम मुंह बंद करके लोगों की नजरों में आने से बच सकते हैं और अपनी खुशी भी सैलिब्रेट कर सकते हैं, ठीक उसी तरह बैंकिंग के दौरान अपने पासवर्ड आदि छिपाकर इस्तेमाल करके हम साइबर स्कैम से बचे रह सकते हैं.

बिना किसी नजर में आए अपने एटीएम या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने, ऑनलाइन बैंकिंग करने और अन्य कैश ट्रांजेक्शन करने से हम टैक स्कैम, ओटीपी स्कैम तथा फ्रॉर्ड डिलीवरी रैकेट के चंगुल में आने से बचे रह सकते हैं.

एसबीआई का मुंह बंद आसन करने से मतलब- बैंकिंग से जुड़ी अपनी निजी जानकारी किसी से शेयर नहीं करने से है. हमेशा सत्यापित नंबर या ईमेल का ही इस्तेमाल करें और जरा भी संदेश होने पर तुरंत बैंक और पुलिस को सूचित करें. ऐसा करके आप अपने कैश संबंधित ट्रांजेक्शन को महफूज रख सकते हैं.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का कहना है कि हमें हमेशा सत्यापित ऐप ही इस्तेमाल करने चाहिए. कुछ मोबाइल ऐप से फोन को खतरा हो सकता है, क्योंकि ये ऐप आपकी निजी और बैंक खाते से जुड़ी सारी जानकारियां चुरा सकते हैं.

Tags: Cyber Crime, Online banking, Sbi, SBI Bank

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स