Now people will know the truth of the girls home incident through Nafisa film its trailer released – News18 हिंदी

Picture of Gypsy News

Gypsy News

ऋतु राज/मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर की बहुचर्चित बालिका गृह कांड पर एक और फिल्म ‘नफीसा’ जल्द ही रिलीज की जाएगी. इसकी शूटिंग मुजफ्फरपुर में पूरी हो चुकी है. कुछ दिनों पहले इसका टीजर रिलीज कर दिया गया है. जिसको लोग काफी पसंद कर रहे हैं. निर्देशक कुमार नीरज ने कहा कि जब इस घटना की खबर अखबार में पढ़ी तो मैं बेहद प्रभावित हुआ. मुझे लगा कि इस सब्जेक्ट पर फिल्म बननी चाहिए. इसकी स्क्रिप्ट लिखने में मुझे कई साल लगे. काफी रिसर्च की है. पीड़ितों से मिला, उनके दर्द और तकलीफ को महसूस किया. उन तमाम परेशानियों को कागज पर उतारा और फिर उसे पर्दे पर पेश करने जा रहे हैं.

बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड की घटना ने सभी को अचंभित करके रख दिया था. इसकी पीड़िताओं के दुख दर्द को अब जल्द ही बड़े पर्दे पर देखा जा सकेगा. लेखक व निर्देशक कुमार नीरज ने इस घटना पर आधारित एक फिल्म बनाई है जिसका नाम ‘नफीसा’ है. स्पार्क मीडिया प्रस्तुत फिल्म ‘नफीसा का टीजर लॉन्च कर दिया गया है. इस फिल्म के डायरेक्टर व लेखक कुमार नीरज हैं. फिल्म का टीजर मुजफ्फरपुर की वो दर्दनाक घटना को याद दिलाता है. मुजफ्फरपुर के उस बालिका गृह में जो कुछ हुआ है उसे हूबहू प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया है.

यह भी पढ़ें- Photos: इन जानवरों के मुंह में होते हैं सैकड़ों दांत, झट से दबोचते हैं अपना शिकार, देखकर हो जाएंगे हैरान

सच्चाई आएगी सामने
निर्देशक व लेकर कुमार नीरज बताते है कि इस फिल्म में किरदारों के नाम बदले गए हैं. आर्टिस्ट को मेकअप नहीं करवाया गया है. हमने कहीं खूबसूरती नहीं दिखाई, बल्कि कड़वी सच्चाई दिखाई है. हालांकि, इसका सेंसर करवाने में कई बार परेशानी का सामना करना पड़ा. कई दृश्यों, खून खराबे पर कैंची चली, मगर मैंने पूरी ईमानदारी से सच्चाई को दिखाने के प्रयास किया है. मुजफ्फरपुर की घटना के संबंध में जो कुछ अखबार में छपा है या इंटरनेट पर मौजूद है, फिल्म में वो सब न दिखाकर बालिका गृह की ऐसी सच्चाई को सामने रखने का काम किया है. जिससे लोग अवगत नहीं हैं. वहां कैसे लड़कियों के साथ जुल्म शोषण किया गया. वहां रह रही लड़कियों को किस तरह की प्रताड़ना का सामना करना पड़ा, यह तमाम सच्चाई देखने को मिलेगी.

Tags: Bihar News, Entertainment news., Film, Local18, Muzaffarnagar news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स