Raipur Teen Talaq: रायपुर में एक शौहर ने बीच सड़क बीवी को तीन तलाक दिया. उसने निकाह होते ही बीवी को पीटना शुरू कर दिया था. इतना ही नही, उसने 25 दिन बाद ही नई नवेली दुल्हन को घर से निकाल दिया था. इन सबसे तंग आकर महिला ने पुलिस में शौहर की शिकायत कर दी है.
