कार से मिले 2 करोड़ 64 लाख रुपये, नोटों की इतनी गड्डियां देख पुलिस भी सन्न, जानें डिटेल

Picture of Gypsy News

Gypsy News

दुर्ग/भिलाई. छत्तीसगढ़ के भिलाई से बड़ी खबर है. यहां एक कार से पुलिस को 2 करोड़ 64 लाख रुपये कैश मिला है. इतनी बड़ी मात्रा में कैश देख पुलिस भी हैरान है. पुलिस ने इस कैश को ले जा रहे तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस इनसे कड़ी पूछताछ करेगी. तीनों आरोपी दुर्ग जिले के रहने वाले हैं. पुलिस का कहना है कि इस मामले का जल्द खुलासा होगा. इतनी बड़ी मात्रा में कैश पुलिस की हाल ही में शुरू हुई नई मुहिम के तहत मिला है. शहर की पुलिस कई टीमों में बंटकर लोगों के अवैध कारोबार पर नजर रख रही है.

गौरतलब है कि, शहर में लगातार बढ़ते अपराध के मद्देनजर पुलिस एक्टिव हो गई है. पुलिस ने अपने खबरी भी एक्टिव कर दिए हैं. एडिशनल एसपी (सिटी) अभिषेष झा और एडिशनल एसपी (क्राइम) अनुराग झा ने मिलकर पुलिस की टीमें बनाई हैं. ये टीमें लगातार शहर में हो रही आपराधिक गतिविधि पर नजर रख रही हैं. इस बीच उन्हें किसी ने 30 जनवरी की रात खबर दी कि भिलाई सेक्टर-1 में अवैध कारोबार के रुपयों का लेनदेन हो रहा है. ये टिप मिलते ही पुलिस ने भिलाई सेक्टर-1 में एसबीआई बैंक के आसपास जाल बिछाया.

कैश देख पुलिस का ठनका माथा
भिलाई भट्ठी थाना और एसीसीयू की टीम ने यहां देखा कि बैंक के पास दो कारें खड़ी हैं. कुछ देर तक इंतजार करने के बाद पुलिस को यकीन हो गया कि कारों में अवैध लेन-देन हो रहा है. उसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की और दोनों कारों को दबोच लिया. पुलिस ने कार की जांच तो उसके होश उड़ गए. कारों में भारी मात्रा में कैश रखा हुआ था. पुलिस कारों, कारों में सवार युवकों और कैश को थाने ले आई. पुलिस ने आरोपियों से पूछा तो पता चला कि कुल कैश 2 करोड़ 64 लाख है. इसके बाद पुलिस ने कानूनी दस्तावेजों की कार्रवाई पूरी कर तीनों आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. पकड़े गए आरोपियों के नाम विशाल कुमार साहू (28 साल), पंकज साव (तीस साल) और गोविंद चंद्राकर (57 साल) हैं. ये तीनों आरोपी पुलिस को यह नहीं बता सके कि आखिर इतना कैश आया कहां से.

Tags: Chhattisgarh news, Durg news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स