15 साल की लड़की वजन कम करने गई जिम… खतरे में पड़ी जान! ट्रेनर पर FIR, चौंका देगी घटना

Picture of Gypsy News

Gypsy News

राहुल दवे/इंदौर: मप्र के इंदौर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. 15 साल की किशोरी का वजन करीब 90 किलो था. वह वजन कम करने के लिए जिम में एक्सरसाइज के लिए जाने लगी. यहां उसकी जान पर बन आई. आरोप है कि जिम संचालक ने वजन कम कराने का दावा किया था और किशोरी को कुछ दवा की हैवी डोज दे दी.

इतना ही नहीं, उसने किशोरी का खाना बंद करवा दिया और एक्सरसाइज भी अधिक करा दी, जिससे किशोरी की तबियत बिगड़ गई. इस घटना से नाराज किशोरी का भाई जब संचालक को समझाने के लिए जिम पहुंचा तो उसके साथ मारपीट कर दी. इस पर मामला पुलिस तक पहुंच गया. पुलिस जिम पहुंची तो ट्रेनर फरार हो गया.

दे दिया हैवी डोज
इंदौर के द्वारकापुरी इलाके में गोपुर चौराहे के एक जिम में जाने वाली 15 साल की लड़की ने बताया कि उसका वजन करीब 90 किलो है, जिसे कम करने के लिए उसने जिम जाना शुरू किया, लेकिन वहां के संचालक और ट्रेनर वैभव शुक्ला ने इतना हैवी डोज दिया कि उसकी तबीयत बिगड़ गई. साथ ही डाइट चार्ट में भी अन्न एकदम कम कर दिया. इससे वह कमजोर हो गई.

छह माह से एक साल का था दावा
किशोरी के भाई के अनुसार, वैभव ने छह महीने से एक साल के भीतर वजन कम कराने का दावा किया था. वैभव ने सात हजार रुपये एडवांस जमा करा लिए था. बात होने के बाद बहन रोज सुबह जिम जाने लगी. दिनभर सुस्त रहने लगी. भाई का कहना है कि वैभव वहां उससे इतनी ज्यादा एक्सरसाइज कराने लगा कि बहन दिनभर सुस्त रहने लगी. इसका असर उसकी पढ़ाई पर भी पड़ा. पूछने पर थकान होने की बात करती थी.

यह बनाया था डाइट चार्ट
वैभव शुक्ला ने लड़की के लिए डाइट चार्ट भी बनाकर दिया था. इसमें सुबह नाश्ते में सिर्फ ओट्स, लंच में एक रोटी और सलाद, हर दो घंटे में फ्रूट, सलाद खाने के साथ गर्म पानी पीना और देर तक वॉक करने के लिए कहा था. इससे लड़की को कमजोरी महसूस होने लगी.

जिम संचालक फरार
लकड़ी के भाई ने बताया, ज्यादा एक्सरसाइज करने से चार दिन पहले बहन की हालत खराब हो गई. वह चार दिन तक बिस्तर में पड़ी रही. जब बहन जिम गई तो वह भी बात करने साथ में गया. इस पर वैभव विवाद करने लगा. फिर मारपीट शुरू कर दी. भाई-बहन घबरा गए. पिता को कॉल कर थाने पहुंचे. जब पुलिस जिम पर पहुंची तो वैभव फरार हो गया. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.

Tags: Gym, Indore crime, Indore news, Local18

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स