सर्द रात में घरों में दुबके थे लोग तभी हो गया बड़ा कांड, स्पॉट देखकर DM-SP भी रह गए हैरान

Picture of Gypsy News

Gypsy News

गोपालगंज. बड़ी खबर बिहार के गोपालगंज से है जहां बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए SBI बैंक के ATM मशीन को गैस कटर से काटकर 23 लाख 51 हजार 600 रुपए की चोरी कर ली है. घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के नरैनिया SBI शाखा के पास की है. बैंक की शाखा के नीचे ही ATM था. घटना की सूचना मिलते ही बैंक के अधिकारियों ने जांच की और मीरगंज थाने की पुलिस को सूचना दी गयी.

डीएम मो. मकसूद आलम और एसपी स्वर्ण प्रभात ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की. एसपी ने कहा कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर कैश को रिकवर किया जाएगा, इसके लिए एसआईटी गठित कर  छापेमारी की जा रही है. बताया जाता है कि गुरुवार की तड़के चार बजे अपराधियों ने ATM मशीन को गैस कटर से काटकर घटना को अंजाम दिया है. बैंक की ओर से ATM मशीन में लगे सीसीटीवी से फुटेज निकालने के लिए इंजीनियरों की टीम को बुलाया गया है.

बता दें कि इसके पहले भी चोरों ने थावे थाना क्षेत्र के गोपलामठ, थावे स्टेशन मोड़, मांझा थाना क्षेत्र के कोईनी बाजार और महम्मदपुर थाना क्षेत्र के हरदिया बाजार में ATM मशीन को काटकर कैश चोरी की वारदात को अंजाम दिया, जिसमें अबतक अपराधियों की गिरफ्तारी पुलिस नहीं कर सकी है. दूसरी तरफ ATM से कैश चोरी की वारदात होने पर एसपी स्वर्ण प्रभात ने गंभीरता से लिया है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया है.

एसपी ने कहा कि हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार के नेतृत्व में गठित एसआईटी में प्रशिक्षु डीएसपी पूजा प्रसाद, मीरगंज के सर्किल इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह, थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर किशोरी चौधरी, हथुआ थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश चौधरी, थावे थानाध्यक्ष धीरज कुमार राम, फुलवरिया थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज के अलावा डीआईयू टीम को शामिल किया गया है. उन्होंने जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करने का दावा किया.

Tags: Bihar News, Crime In Bihar, Crime News, Gopalganj news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स