शख्‍स में मची शादी की ऐसी चुल, दुल्‍हन की खोज करते-करते पहुंच गया थाने और…

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

युवक के माता-पिता नहीं हैं। उसकी आंख में थोड़ी समस्‍या भी है.
शिकायत में उसने पुलिस से कहा कि रिश्‍तेदारों और चर्च के लोगों ने उसकी शादी में मदद नहीं की.

नई दिल्‍ली. आमतौर पर पुलिस की जिम्‍मेदारी शहर से अपराध का सफाया कर लोगों को एक सुरक्षित माहौल मुहैया कराने की होती है. कानून व्‍यवस्‍था संभालने से लेकर कोर्ट के माध्‍यम से अपराधियों को सजा दिलाने का दायित्‍व पुलिस पर है. केरल पुलिस के सामने एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें युवक ना किसी अपराध का शिकार हुआ है और ना ही उसे भविष्‍य में ऐसा कुछ होने का डर सता रहा है. उसने पुलिस से संपर्क कर अपनी शादी के लिए दुल्हन ढूंढने की गुहार लगाई है.

कोल्लम जिले के पूर्वी हिस्से में कडक्कल पुलिस स्टेशन में दायर एक शिकायत में, मन्नूर में रहने वाले एक दिव्यांग व्यक्ति अनिल जॉन ने कहा कि वह शादी करना चाहता था, लेकिन उसे इसके लिए किसी भी तरफ से समर्थन नहीं मिल रहा था. इसलिए उसने दुल्हन पाने के लिए पुलिस का सहारा लिया. उसने अपनी शिकायत में कहा कि वह किसी भी लड़की से शादी करने को तैयार हैं, भले ही वह अनाथालय की ही क्यों न हो. उन्होंने 12 सेंट जमीन में घर समेत अपने नाम की संपत्ति का ब्यौरा दिया है.

यह भी पढ़ें:- Gyanvapi Masjid News: मुस्लिम पक्ष ने उठाया बड़ा कदम, शाम साढ़े 4 बजे दिल्‍ली में होगी बैठक

शख्‍स में मची शादी की ऐसी चुल, दुल्‍हन की खोज करते-करते पहुंच गया थाने और…

पुलिस के पास अब क्‍या है विकल्‍प?
अनिल जॉन की एक आंख में थोड़ी सी परेशानी है. वो अपने माता-पिता के निधन के बाद से अकेले रह रहे हैं. वह मनरेगा से मिलने वाली मजदूरी, रोजाना सुबह अखबार बांटने और लॉटरी टिकट बेचने से अपनी जीविका चलाते हैं. उनके अनुसार, जब उन्होंने अपने रिश्तेदारों, चर्च के सदस्यों और अन्य मूल निवासियों से कई बार उनके लिए शादी की व्यवस्था करने का अनुरोध किया, तब भी किसी ने पहल नहीं की, जिसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की. पुलिस के मुताबिक, जांच में पुष्टि हुई कि शिकायत सही थी. हालांकि, वे दलालों और अन्य लोगों तक बात पहुंचाने से ज़्यादा कुछ नहीं कर सकते हैं. युवक को उम्मीद है कि पुलिस उसे दुल्हन ढूंढने और शादी कराने में मदद करेगी.

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स