‘मैंने तुम्हारी बहन को मार दिया है, घर आओ और..’, पत्नी के कत्ल के बाद जीजा ने साले को किया फोन

Picture of Gypsy News

Gypsy News

दरभंगा. मैंने तुम्हारी बहन की हत्या कर दी है, आकर उसका अंतिम संस्कार कर दो. पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी पति ने जब साले को फोन पर ये कहा तो बात सुनकर ससुराल के लोग दंग रह गए. पत्नी की हत्या का ये मामला बिहार के दरभंगा से जुड़ा है. हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति फरार है. हत्या का जो कारण पता लगा है उसके मुताबिक आरोपी पति को ये को शक था कि उससे चुरा कर पत्नी अपने भाई को रुपया भेज देती है.

घटना जिला के बहादुरपुर थाना के पतोर ओपी के किदिलपुर बांध टोला की है. पति ने गला दबाकर पत्नी की हत्या की फिर हत्यारे पति ने खुद मृतका के भाई को फ़ोन कर ये सब कहा. उसने साले को फोन पर कहा कि मेरे घर पर ही तुम्हारी बहन का शव पड़ा हुआ है, ले जाओ अपनी बहन की लाश को. घटना के बाद मृतका के चारों बच्चे शव के पास दहाड़ मारकर रो रहे थे. पड़ोसी बच्चों को ढांढस बंधाने की कोशिश कर रहे थे. आरोपी पति कर्पूरी दास ने अपनी पत्नी लीला देवी 30 वर्ष की गला दबाकर घर में ही हत्या कर दी.

इसकी सूचना जब उसने अपने साले को फोन करके दी तो उन्हें लगा कि कोई उनसे मजाक कर रहा है. जब थोड़ी देर बाद अन्य दूसरे लोगों ने भी हत्या की जानकारी दी तो वो दौड़े और अपनी बहन के घर पंहुचे जहां उनकी बहन का शव घर में पड़ा हुआ था. घटना की सूचना पर पहुची पतोर ओपी की पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है लेकिन इस बीच पुलिस के पहुंचने से पहले हत्यारा पति कर्पूरी दास फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक के चार बच्चे हैं. पति के साथ अक्सर पत्नी के साथ विवाद होता था.

पति का आरोप था कि रुपया लोन उठा कर मृतका अपने मायके भेज देती है जबकि पत्नी इंकार करती थी और विगत 6 महीने से विवाद चल रहा था. ताजा घटना में पति-पत्नी के बीच इसी बात को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद गुस्साये पति ने पत्नी की हत्या कर दी.

Tags: Bihar News, Darbhanga news, Wife murder

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स