बस्ती. यूपी के बस्ती जिले के रूधौली थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पति और पत्नी ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खा लिया. आशंका जताई जा रही है कि दुष्कर्म से आहत पति और पत्नी ने जहरीला पदार्थ खा लिया. सुबह जब घरवालों को पता चला तो दोनों को अस्पताल ले गए. इस दौरान पति की रास्ते में मौत हो गई जबकि जिला अस्पताल से डाक्टरों ने पत्नी को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया जहां पर इलाज के दौरान पत्नी ने भी दम तोड़ दिया.
30 वर्षीय पति और 27 वर्षीय पत्नी की मौत के बाद परिजनों ने दो युवकों के खिलाफ दुष्कर्म की तहरीर दी है. तहरीर में बताया कि बीते शनिवार को दोनों दरिंदों ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. मृतका ने परिजनों से मौत से पहले आपबीती सुनाई थी, जिसके आधार पर दो युवकों के खिलाफ परिजनों ने दुष्कर्म की तहरीर दी. आशंका जताई जा रही है कि घटना से आहत पति-पत्नी ने बिना किसी को कुछ बताए जहर खा लिया. घर के पीछे जहर की पुड़िया और स्टील का ग्लास भी परिजनों को मिला था.
मृतक दंपत्ति के बच्चों का कहना है कि दो लोग घर पर आकर 12 बजे रात में मम्मी पापा का वीडियो बना रहे थे. हमलोग जब सुबह स्कूल जाने के लिए तैयार हो रहे थे तो मम्मी-पापा ने बुलाया और कहा कि हम लोग मरने वाले हैं. हमलोगों ने जहर खा लिया है. उन्होंने गांव के दो लोगों पर रात में वीडियो बनाने की बात बताई थी. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है.
दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. घटनास्थल का एसपी गोपाल चौधरी ने निरीक्षण किया, फॉरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल से सुबूत जुटाए. एसपी ने कहा कि पति-पत्नी ने जहर खाने से मौत की सूचना मिली थी. घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. दो अभियुक्तों को दुष्कर्म के आरोप में अरेस्ट किया गया है. घटना को जांच की जा रही है साथ ही पकड़े गए अभियुक्तों से पुलिस पूंछतांछ कर घटना के बारे में जानकारी जुटा रही है.
.
Tags: Basti news, Crime News, UP news
FIRST PUBLISHED : September 22, 2023, 20:00 IST