राजस्थान: हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराई स्कूल बस, प्रिंसिपल सहित 1 छात्रा की दर्दनाक मौत, कई छात्राएं घायल

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

बाड़मेर जिले में हुआ बड़ा सड़क हादसा
अस्पताल में घायलों को नहीं मिला उचित इलाज
भारतमाला हाईवे पर गागरिया के पास हुई दुर्घटना

बाड़मेर. सरहदी इलाके बाड़मेर जिले से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. शहर के देतानी विवेकानंनद मॉडल स्कूल की बस दुर्घटनाग्रस्त होने से स्कूल के प्रिंसिपल सहित एक बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई है. जबकि बस में सवार 27 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं. 3 की हालत नाजुक होने की वजह से उन्हें इलाज के लिए जोधपुर रेफर कर दिया गया है. स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल देतानी के स्टूडेंट व स्टाफ रानीवाड़ा में आयोजित क्लस्टर स्तरीय बैंड प्रतियोगिता में भाग लेने गए थे. वापस लौटते समय शनिवार रात को भारतमाला हाईवे पर गागरिया के बीच सड़क किनारे खड़े ट्रक से बस की टक्कर हो गई.

हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख- पुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही चौहटन, बीजराड़ व रामसर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को 108 एंबुलेंस व निजी वाहनों की मदद से गगरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. वहां पर प्राथमिक उपचार लेने के बाद 14 लोगों को बाड़मेर मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

मौके पर पहुंचे पुलिस- प्रशासन के अधिकारी
हादसे की सूचना मिलने के बाद बाड़मेर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया. एडीएम अंजुम ताहिर ने बताया कि हादसे में घायल 14 लोगों को चौहटन व गागरिया अस्पताल से बाड़मेर मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल रेफर किया गया था. जिनमें से तीन स्कूली बच्चियों की हालत नाजुक होने के चलते उन्हें जोधपुर रेफर कर दिया है. वहीं स्कूल के प्रिंसिपल मोहम्मद इब्राहिम की चौहटन उप जिला अस्पताल में ही मौत हो गई.

स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की खुली पोल
बाड़मेर जिला अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चौपट होने के कारण घायल मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा. अस्पताल में पिछले 20 दिनों से सीटी स्कैन मशीन बंद होने से गंभीर रूप से घायल मरीजों को सीटी स्कैन करवाने के लिए एम्बुलेंस वन्य जीवनी की सहायता से निजी सीटी स्कैन केंद्र पर लेकर जाना पड़ा. हालांकि बाड़मेर पुलिस अधीक्षक, एडीएम, तहसीलदार, और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए.

Tags: Barmer news, Big accident, Rajasthan news, Road accident

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स