UP News: कानपुर में प्रेमी युगल से लूट के बाद युवती से 4 लोगों ने किया गैंगरेप, 3 आरोपी अरेस्ट

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

कानपुर जिले से लूटपाट के बाद युवती से गैंगरेप का सनसनीखेज मामला
सुनसान जगह पर प्रेमी युगल को देखकर पहले लूटपाट की गई, इसके बाद गैंगरेप किया

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से लूटपाट के बाद युवती से गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना रविवार 17 सितंबर की है. पुलिस के मुताबिक सुनसान जगह पर प्रेमी युगल को देखकर पहले लूटपाट की गई. इसके बाद आरोपियों ने युवती के साथ गैंगरेप किया. पहले पुलिस को सिर्फ लूटपाट की सूचना मिली थी, लेकिन  ततपरता देखकर युवती को हिम्मत मिली और उसने अपने साथ हुए गैंगरेप की बात बताई. जिसके बाद पुलिस ने रेप की धारा बढ़ाते हुए पीड़िता का मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज करवाते हुए मेडिकल कराया. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तारर लिया है, जबकि चौथा आरोपी अभी फरार है.

एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने  मामले का खुलासा करते हुए बताया कि थाना सेन थाना क्षेत्र से एक  सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक और युवती के साथ लूट की घटना हुई है. जिस पर तत्काल थाना पुलिस द्वारा रिस्पांस दिया गया और मौके पर पहुंचकर पीड़ितों से बातकर अभियोग पंजीकृत किया गया. इसके बाद अगले दिन पीड़िता ने आकर बताया कि अभियुक्तों ने उसके साथ रेप की घटना भी पारित किया है. जिसके बाद मजिस्ट्रेट के सामने पीड़िता का 164 के तहत बयान दर्ज करवाया गया और अभियोग में धारा 376डी की बढ़ोत्तरी की गई.

एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि पीड़ता ने वारदात में चार लोगों के शामिल होने की सूचना दी थी. जिसके आधार पर थाना पुलिस और सर्विलांस की टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस कमिश्नर की तरफ से मामले का अनावरण करने वाली टीम को 50 हजार का इनाम देने की भी घोषणा की गई है. एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि चारों आरोपी फतेहपुर गांव के रहने वाले हैं. अभी तक इनका कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है. फ़िलहाल रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक पूछताछ में जो बात सामने आई है उसके मुताबिक आरोपी लूटपाट के इरादे से दोनों के पीछे गए थे, लेकिन सुनसान जगह देखकर रेप की घटना को भी पारित किया.

Tags: Kanpur news, UP latest news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स