हरदोई. उत्तर प्रदेश में लिवइन रिलेशनशिप में रह रहे एक जोड़े पर कहर बरपा है. मामला हरदोई से जुड़ा है, जिले में लिवइन रिलेशनशिप में रह रही महिला पर मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया गया. महिला को बचाने में उसका पार्टनर भी झुलस गया. गंभीर हालत में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से महिला को लखनऊ रेफर किया गया है. बताया जाता है कि पति से मुकदमेबाजी के चलते महिला अलग लिवइन पार्टनर के साथ रह रही थी.
सवायजपुर कोतवाली के सेमरिया निवासी प्रियांकुल पाण्डेय और उसकी पत्नी रेखा पाण्डेय के बीच मुकदमेबाजी चल रही है. प्रियांकुल पाण्डेय की पत्नी रेखा पाण्डेय अपने दोनों बच्चों के साथ सवायजपुर में रहती है जबकि प्रियांकुल पाण्डेय दिल्ली में रहता है. पति से विवाद के चलते रेखा का सवायजपुर कोतवाली के शिवराज पुर निवासी कुलदीप से अफेयर हो गया था. इसके बाद दोनों लिवइन रिलेशनशिप में रहने लगे.
कुलदीप के मुताबिक रात में रेखा के जेठ दीपांकुर पाण्डेय और श्यामसुंदर ने रेखा को जिंदा जलाकर मारने का प्रयास किया. रेखा को जलता हुआ देखकर वो भी उसे बचाने दौड़े जिसके चलते दोनों ही झुलस गए. दोनों के झुलसने के बाद कुलदीप किसी तरह सीएचसी पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसके दोनों हाथ झुलसे हुए देखकर उसे मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. वारदात की सूचना पर पुलिस मेडिकल कॉलेज पहुंची है और मामले की गहराई से छानबीन कर रही है. इस मामले में 6 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है. महिला के भाई ने जानलेवा हमला समेत अन्य धाराओं का मुकदमा दर्ज कराया है.
.
Tags: Crime News, Hardoi News, Live in relation, Live in Relationship, UP news
FIRST PUBLISHED : September 21, 2023, 19:41 IST