हरियाणाः सूरजकुंड में सिद्धदाता आश्रम के पीछे जंगल में मिली 2 छात्रों की लाश

Picture of Gypsy News

Gypsy News

फरिदाबाद. हरियाणा का फरीदाबाद में  संदिग्ध हालात में दो छात्रों की लाश पेड़ से लटकी मिली है. फरीदाबाद के सूरजकुंड इलाके की यह घटना है. यहां पक सिद्धदाता आश्रम के पीछे जंगलों में दो छात्रों की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है. फिलहाल, पुलिस दोनों छात्रों का पोस्टमार्टम करा रही है और मामले की जांच की जा रही है.

जानकारी के अनुसार, फरीदाबाद के बादशाह खान अस्पताल में मोर्चरी में शवों को रखा गया है. बताया जा रहा है कि 11वीं क्लास के छात्र यश और युवराज की संदिग्ध हालात में लाश मिली है. यश और युवराज की लाश सूरजकुंड इलाके में सिद्ध दाता आश्रम के पीछे जंगलों में एक पेड़ से लटकी मिली. दोनों बच्चे एमराल्ड स्कूल सेक्टर 31 में सातवीं से दसवीं क्लास तक साथ में पढ़े थे. बाद में एक बच्चे के पिता ने मकान बदल लिया, जिसके चलते अब वह दिल्ली स्कॉलर पब्लिक स्कूल में पढ़ने लगा था, जबकि युवराज फरीदाबाद मॉडर्न स्कूल में पढता था.

परिजनों के मुताबिक, रविवार तीन बजे के आसपास यह दोनों घर से घूमने के लिए गए हुए थे. 6 बजे युवराज की अपने बड़े भाई दक्ष से बात हुई थी, जिसमें उसने कहा था कि जल्दी ही घर आ रहा हूं. उसके बाद से लगातार फोन करने के बाद भी इन्होंने फोन नहीं उठाया.  जब रात 10 बजे तक फोन नहीं उठाया गया, तब युवराज के पिता थाने  पहुंचे और पुलिस को शिकायत दी.

इसके बाद पुलिस ने सर्विलांस पर फोन लगाकर लोकेशन निकलवाई  और फिर पुलिस सिद्धदाता आश्रम के पीछे बने जंगलों में पहुंची. पुलिस जब वहां पहुंची तो उन्होंने देखा कि दोनों छात्रों की लाश पेड़ से लटकी हुई है, जिसके बाद पुलिस ने लाश को वहां से उतरवाया और बादशाह खान अस्पताल ले आए जहां इन दोनों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. रामपाल (युवराज के पिता) ने बताया कि कल दोपहर बेटा अपनी मां के सामने बहुत बुरी तरह रो रहा था. मां ने कई बार पूछा था, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया. उसके बाद वह घूमने चला गया था. सूबे सिंह (पुलिस प्रवक्ता) ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.

Tags: Faridabad Police, Haryana latest news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स