राजस्थान: 10 साल के मासूम बच्चे की हत्या, शव बोरी में बंदकर कुंए फेंका, 4 दिन पहले हुआ था लापता

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

उदयपुर के खेरोदा थाना इलाके की घटना
शव पुराना होने के कारण सड़गल गया था
हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है

कमल दखनी.

उदयपुर. मेवाड़ अंचल के उदयपुर जिले के खेरोदा थाना इलाके में 10 साल के एक मासूम बच्चे की हत्या कर उसका शव बोरी में बांधकर कुंए में फेंक दिया गया. मासूम का शव कुंए में मिलने की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को कुंए से बाहर निकलवा लिया है. शव को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. यह बालक बीते चार दिनों से लापता था. हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

पुलिस के अनुसार दिल को दहला देने वाला वाला यह हत्याकांड खोरोदा थाना इलाके में सामने आया है. रविवार रात खोरोदा इलाके में एक कुंए में बोरा तैरता हुआ दिखाई दिया. उससे भयंकर बदबू आ रही थी. इस पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर खेरोदा थाना पुलिस और पुलिस उपाधीक्षक वीरेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे. पुलिस ने लोगों के सहयोग से उसे बाहर निकाला.

पत्थर से बांधकर कुंए में फेंका गया था
उस बोरे में 10 साल के एक बच्चे का शव मिला. बोरे में शव को देखकर वहां सनसनी फैल गई. बाद में पुलिस ने शव की शिनाख्त करवाई. उसकी शिनाख्त अशोक के रूप में हुई. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अशोक की हत्या कर उसके शव को बोरे में बंदकर और पत्थर से बांधकर कुएं में फेंका गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल बुलाया. एफएसएल टीम ने वहां से साक्ष्य जुटाए हैं.

हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है
पुलिस ने बताया कि अशोक बीते 4 दिन से घर से लापता था. अशोक के बड़े भाई ने अपने उसकी गांव सहित आसपास के इलाके में काफी तलाश की. लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. अब उसका शव कुंए में पड़ा मिला है. शव पुराना हो जाने के कारण काफी सड़-गल चुका था. यह कुंआ अशोक के घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर स्थित है. अशोक की हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच में जुटी है.

Tags: Crime News, Murder case, Rajasthan news, Udaipur news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स