स्कूल के शौचालय में बेटी को जन्म देकर फरार हुई महिला, रातभर रोती रही मासूम, सुबह स्कूल खुला तब…

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

उदयपुर के ऋषभदेव इलाके की है घटना
बच्ची को जन्म देने वाली महिला का नहीं लगा सुराग
स्कूल स्टाफ और स्टूडेंट्स ने शौचालय में बच्ची को देखा तो वे हैरान रह गए

कमल दखनी.

उदयपुर. उदयपुर जिले के ऋषभदेव उपखंड के कल्याणपुर थाना इलाके में शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां पर एक महिला रात के अंधेरे में स्कूल के शौचालय में बेटी को जन्म देकर फरार हो गई. नवजात मासूम बच्ची रातभर वहीं शौचालय में ही रोती रही. सुबह जब स्कूल खुला तब घटना का पता चला. शौचालय में नवजात कन्या देखकर स्कूल स्टाफ और स्टूडेंट्स हैरान रह गए. बाद में मासूम को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां से उसे उदयपुर रेफर कर दिया गया. वहां उसकी हालत अब ठीक बताई जा रही है.

पुलिस के अनुसार घटना कल्याणपुर थाना इलाके के डेटकिया गांव की है. वहां के सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय के शौचालय में मंगलवार रात को किसी अज्ञात महिला ने एक कन्या को जन्म दिया. प्रसव के बाद महिला नवजात को वहीं छोड़कर फरार हो गई. मासूम कन्या रातभर शौचालय में ही रोती रही. आसपास थोड़ी सुनसान होने के कारण को किसी को उसकी आवाज सुनाई नहीं दी.

मासूम बच्ची को उदयपुर किया गया है रेफर
बुधवार को सुबह जब स्कूल खुला और बाथरूम से बच्ची के रोने की आवाज आई तो कुछ छात्र वहां गए. वहां खून से सनी हुई मासूम कन्या रो रही थी. इस पर स्कूल स्टाफ ने तत्काल कल्याणपुर थाना पुलिस मौके को इसकी सूचना दी. सूचना पर पुलिस मौके पहुंची और नवजात को वहां से उठवाकर उसे स्थानीय ऋषभदेव अस्पताल पहुंचाया. वहां बच्ची की हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर के लिए रेफर कर दिया गया.

पुलिस खंगाल रही है इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे
अभी मासूम का उदयपुर के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है ताकि उसकी मां का पता लगाया जा सके. बहरहाल पुलिस के हाथ खाली हैं. वह आसपास के लोगों से भी इस बारे में पूछताछ करने में जुटी है. लेकिन अभी तक नवजात की मां का कोई सुराग नहीं लग पाया है. यह सनसनीखेज घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

Tags: Crime News, Daughter, Rajasthan news, Udaipur news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स