हाइलाइट्स
चूरू जिले के सिद्धमुख की घटना
आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल को घेरा
आरोपी प्रिंसिपल की गिरफ्तारी की मांग
चूरू. चूरू जिले के सिद्धमुख थाना इलाके में एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल की गंदी हरकत सामने आई है. प्रिंसिपल ने स्कूल की 25 वर्षीय महिला एलडीसी पर दवाब बनाकर न केवल अश्लील हरकतें की बल्कि उससे रेप करने का प्रयास भी किया. आरोपी प्रिंसिपल ने इसका वीडियो भी बना लिया. बाद में उस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर वह महिला कर्मचारी से लगातार गंदी हरकतें करता रहा. पीड़िता ने जब आरोपी प्रिंसिपल गंदी मांग को ठुकरा दिया तो उसने अश्लील फुटेज वायरल कर दिए. मामला सामने आते ही लोग भड़क गए और आरोपी प्रिंसिपल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए.
पुलिस के अनुसार मामला सिद्धमुख की राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक स्कूल से जुड़ा है. यहां के प्रिंसिपल कृष्ण कुमार मेहरा की गंदी हरकत सामने आई है. पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ आईपीसी की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. स्कूल की महिला कर्मचारी ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसके पिता की दुर्घटना की वजह से हालत गंभीर है. उनका उपचार चल रहा है.
कमरे में बुलाकर अश्लील हरकतें करता
इसी की आड़ लेकर आरोपी कृष्ण कुमार मेहरा ने उसका तबादला जैसलमेर करने, उसे सस्पेंड करने और अन्य तरीके से परेशान करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया. वह आए दिन उसे एकांत कमरे में बुलाकर उसके साथ अश्लील हरकतें करता है. पीड़िता ने प्रिंसिपल कृष्ण कुमार मेहरा पर अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. उसने अपनी रिपोर्ट में बताया कि प्रिंसिपल ने धमकी दी कि यदि उसको इस स्कूल में रहना है तो उसके साथ संबंध बनाने होंगे. अन्यथा वह उसको जैसलमेर भिजवा देगा या नौकरी को खत्म करवा देगा.
प्रिंसीपल ने बार-बार संबंध बनाने का दबाव बनाया
बकौल पीड़िता भय व दवाब के कारण उसने प्रिंसिपल की शिकायत और विरोध नहीं किया. इससे प्रिंसिपल के हौंसले बुलंद हो गए तो उसने परेशान करना शुरू कर दिया. वह उसे ऑफिस में बुलाकर बार-बार गंदा काम करने की कोशिश करता. उससे अश्लील हरकतें करता. बार-बार संबंध बनाने का दबाव डालता. आरोपी धमकी देता की उसने अश्लील हरकतों का विडियो बना रखा है. किसी को बताया या विरोध किया तो विडियो वायरल कर देगा. पीड़िता ने बताया कि जब वह आरोपी के दबाब के बावजूद उसके बताए हुए स्थान और होटल में नहीं गई तो उसने ऑफिस में लगे CCTV कैमरों के फुटेज वायरल कर दिए.
पुलिस ने प्रिंसिपल के खिलाफ दर्ज किया केस
वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता के भाई ने उलहाना दिया तो प्रिंसिपल ने उसके भाई को फोन करके माफी मांगी. तंग आई महिला कर्मचारी ने वायरल किए गए फुटेज की सीडी, फोन पर मांगी गई माफी की रिकार्डिंग और व्हाट्सएप मैसेज स्क्रीन शॉट थाने में दे दिए. उनके आधार पर पुलिस ने आरोपी प्रिंसिलप के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 354(1) (1), 354 (च), 352 व 67 आईटी एक्ट में मामला दर्ज किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
.
Tags: Churu news, Crime News, Rajasthan news, Woman molestation
FIRST PUBLISHED : September 20, 2023, 13:38 IST