जयपुर पुलिस होगी हाईटेक: AI तकनीक से पकड़े जाएंगे अपराधी, 15 हजार बदमाशों का डेटा होगा अपलोड

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

राजस्थान पुलिस अपडेट
जयपुर पुलिस की बड़ी तैयारी
अपराध से पहले अपराधियों को पकड़ने की कवायद

विष्णु शर्मा.

जयपुर. राजधानी जयपुर की पुलिस हाईटेक होने जा रही है. जयपुर में बदमाशों को अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी (एआई) तकनीक की मदद से पकड़ने की कवायद की जा रही है. इसके लिए शहर के मुख्य स्थानों पर एआई पर आधारित कैमरे लगाए जाएंगे. यह कैमरे फेस रिकग्निशन (चेहरा पहचानने) वाले ऐप से जुड़कर काम करेंगे. हाल ही में बदमाशों की पहचान कर पकड़ने के लिए जयपुर पुलिस ने कृष्ण जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी पर फेस रिकग्नीशन कैमरों को प्रायोगिक तौर पर उपयोग में लिया था.

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज के निर्देश पर जयपुर कमिश्नरेट ने फेस रिकग्निशन कैमरों के सिस्टम को मजबूत करने के लिए प्रदेश के अन्य जिला एसपी को भी पत्र लिखा है. इसमें उनके हार्डकोर और वांछित बदमाशों का डेटा व फोटो मांगा गया है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप का कहना है कि इस सिस्टम में करीब 15 हजार बदमाशों का डेटा अपलोड किया जाएगा ताकि इस तकनीक की मदद से अपराध से पहले अपराधी पकड़े जा सके.

इस टेक्नोलॉजी में क्राइम कंट्रोल की अपार संभावनाएं हैं
एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप का कहना है कि इस टेक्नोलॉजी की मदद से राजधानी में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मंदिर या फिर बड़े मेले व सभाओं के आयोजन कवर हो सकते हैं. इसमें बहुत से वांटेड अपराधियों का डाटा डाल सकते हैं. इससे भीड़भाड़ वाली जगहों पर चेन स्नेचिंग और पर्स स्नेचिंग करने वाली गैंग्स को समय से पहले पकड़कर उनको पहचान सकते हैं.

3 तरह के अपराध में लिप्त बदमाशों का डाटा होगा अपलोड
एडिशनल पुलिस कमिश्नर राष्ट्रदीप ने बताया कि शुरुआती फेज में इस सिस्टम में 3 तरह के बदमाशों का डाटा अपलोड किया जा रहा है. इनमें जो कि जेब काटते है, चेन स्नेचिंग करते है और पर्स छीनते है या फिर किसी अन्य अपराध में चालानशुदा बदमाश है उनको शामिल किया गया है. बाद में आगे की प्लानिंग की जाएगी। पुलिस का मानना है कि अगर सबकुछ उम्मीदों के मुताबिक रहा तो आगे भी इस सिस्टम को लगातार फॉलो किया जाएगा.

Tags: Crime News, Jaipur news, Rajasthan news, Rajasthan police

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स