Bihar: थाना से शराब की तस्करी, SP को मिली खबर तो 2 पुलिसवाले अरेस्ट, इंस्पेक्टर समेत 5 पर FIR

Picture of Gypsy News

Gypsy News

बक्सर. बिहार में शराबबंदी कानून को लागू करने का जिम्मा मुख्य रूप से पुलिसकर्मियों पर है लेकिन यही पुलिसवाले शराबबंदी कानून को न केवल ठेंगा दिखा रहे हैं बल्कि जब्त दारू की भी हेराफेरी कर रहे हैं. ताजा मामला बक्सर जिला से जुड़ा है, जहां ऐसे ही पुलिसवाले शराब की हेरफेर में न केवल पकड़े गए हैं बल्कि उनको सस्पेंड भी किया गया है.

दरअसल कुछ दिन पहले बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाने की पुलिस ने शराब से भरे एक बड़े कंटेनर को जब्त किया था, जिसमें तकरीबन 40 लाख रुपए की शराब बरामद की गई थी. शराब को मालखाने में सील करने के बाद भी इस शराब की खेप से दो पेटी शराब थाने के कमरे में रखी हुई थी. बक्सर एसपी मनीष कुमार ने बताया कि उत्पाद अधिनियम का उल्लंघन मानते हुए ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष समेत पांच पुलिसकर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी थाने में दर्ज की गई है.

ब्रह्मपुर थाने में मालखाने से बाहर रखे गए शराब के बाद एसपी की कार्रवाई के बाद पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाने के मालखाने के बाहर एक कमरे में शराब की पेटी रखने का एक वीडियो वरीय पुलिस पदाधिकारियों को मिला था, जिसके बाद बक्सर एसपी मनीष कुमार ने पूरे मामले की जांच कराई. इसके बाद यह कार्रवाई की गई है. बताया जा रहा है कि ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारी कन्हैया कुंवर और एक पीटीसी जवान की गिरफ्तारी फिलहाल कर ली गई है.

मामले की जांच बक्सर एसपी मनीष कुमार खुद अपने स्तर से कर रहे हैं. बक्सर एसपी मनीष कुमार ने ब्रह्मपुर थाने में जब्त शराब को इधर-उधर करने के आरोप में ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष समेत पांच पुलिसकर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिसके बाद दो पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी भी कर ली गई है. इतना ही नहीं मालखाने से बाहर निकालकर रखी गई दो पेटी शराब को भी जब्त किया गया है. बक्सर एसपी मनीष कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि पूरे मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है.

Tags: Bihar News, Buxar news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स