द‍िल्‍ली में चोरी के शक में युवक को खंभे से बांधा, लाठि‍यों से की जमकर प‍िटाई, कुछ घंटों बाद दम तोड़ा, चार बहनों का था इकलौता भाई

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

मृतक ईसार के प‍िता अब्दुल वाजिद सुंदर नगरी इलाके में फ्रूट्स वेंडर
मृतक की चार बहनें हैं, घर में अकेला लड़का था ईसार
26 स‍ितंबर को सुबह करीब 5 बजे कुछ लड़कों ने जी4 ब्लॉक, सुंदर नगरी के पास पकड़ा था

नई द‍िल्‍ली. नॉर्थ ईस्‍ट द‍िल्‍ली के नंद नगरी (Nand Nagri) के सुंदर नगरी इलाके में एक युवक को चोरी के आरोप में खंभे से बांधकर बुरी तरह से पीटने का मामला सामने आया है. युवक को इतनी बुरी तरह से पीटा गया क‍ि अब उसकी मौत हो गई है. पुलिस को मृतक के पिता ने मंगलवार की रात 10:46 बजे पीसीआर कॉल करके इस घटना की जानकारी दी. मृतक के साथ मारपीट नंदनगरी के G ब्लॉक में मंगलवार की सुबह तड़के हुई थी.

नॉर्थ ईस्‍ट ज‍िला डीसीपी जॉय ट‍िर्की ने बताया क‍ि मृतक के पिता अब्दुल वाजिद ने जानकारी दी क‍ि कल 26 सितंबर की शाम करीब 6:30 बजे जब वह घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनका बेटा ईसार घर के बाहर पड़ा हुआ है. ईसार के पूरे शरीर पर चोट के निशान थे और वह दर्द से कराह रहा था. अब्दुल वाजिद (60) निवासी ई 57/बी352, सुंदर नगरी में फ्रूट्स वेंडर है. उनके चार बेटियां और एक बेटा है. उनके बेटे का नाम ईसार (26) है.

ये भी पढ़ें- दोस्‍ती को क‍िया शर्मसार! आर्थ‍िक तंगी दूर करने को पहले की क‍िडनैप‍िंग, फ‍िर मांगी 2 लाख क‍ी फ‍िरौती, मर्डर कर झाड़‍ियों में फेंका 

मृतक ईसार ने अपने पिता को बताया कि 26 स‍ितंबर को सुबह करीब 5 बजे कुछ लड़कों ने उसे जी4 ब्लॉक, सुंदर नगरी के पास पकड़ लिया था. उन्होंने सोचा कि वह चोर है और उसे खम्भे से बांध दिया. कुछ देर तक उन्होंने लाठियों से उसकी पिटाई की. उन्होंने अपने हमलावरों की पहचान सुंदर नगरी के जी4 ब्लॉक के पास रहने वाले कुछ लड़कों के रूप में की.

कुछ देर बाद उसका पड़ोसी आमिर उसे रिक्शे पर बैठाकर घर ले आया. 26 स‍ितंबर की शाम करीब 7 बजे ईसार ने अपने घर पर दम तोड़ दिया. देर रात 10:46 बजे अब्दुल वाजिद ने पीसीआर को कॉल कर पुलिस को सूचना दी. शव को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया जहां आज उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

पुल‍िस हत्या का मामला दर्ज कर रही है. ईसार पर हमला करने वाले लड़कों की पहचान कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है और मामले में आगे की जांच जारी है.

Tags: Crime News, Delhi Crime, Delhi Crime News, Murder In Delhi

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स