रक्षक बना भक्षक! ब्रिटिश शख्स ने कुत्तों को बनाया हवस का शिकार, फिर उतारा मौत के घाट, टॉर्चर का VIDEO भी शेयर किया ऑनलाइन

Picture of Gypsy News

Gypsy News

Zoologist Raped Dozen Dogs: ऑस्ट्रेलिया से कुत्तों के साथ जघन्य अपराध की खबर सामने आ रही है. बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटिश मूल के एक मगरमच्छ एक्सपर्ट ने कुत्तों के साथ दुष्कर्म कर उन्हें मारने की बात कबूली है. खुलासा यह भी हुआ कि इस शख्स ने अपने कुकृत्य का वीडियो बना कर उन्हें ऑनलाइन पोस्ट भी किया है. बीबीसी और नेशनल ज्योग्राफिक के साथ काम कर चुके जीव विज्ञानी एडम ब्रिटन ने एक ऑस्ट्रेलियाई अदालत को बताया, ‘उसने दर्जनों (40 से अधिक) कुत्तों को तब तक प्रताड़ित किया जब तक वे मर नहीं गए. उसने सारी घटना कैमरे में रिकार्ड भी किया है.’ 

एडम ब्रिटन पर 60 आरोप लगाए गए हैं. इन आरोपों में उसने ऑनलाइन वेबसाइट से बाल शोषण (Child Abuse) सामग्री को एक्सेस करने की बात भी कबूल की है, लेकिन उसे अभी तक सभी मामलों में सजा नहीं सुनाई गई है.



सुनवाई के दौरान कोर्ट से निकाले गए लोग
स्थानीय मीडिया से मिली जानकारी के आधार पर, उत्तरी क्षेत्र के सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश ने लोगों को अदालत कक्ष को छोड़ने की चेतावनी दी. क्योंकि आरोपी ब्रिटन के अपराधों का वीडियो डिटेल्स बहुत परेशान कर देने वाला था, लोगों को देखकर शॉक भी लग सकता था.

पीड़ा देकर यौन संबंध बनाता था आरोपी
अभियोजक पक्ष ने कोर्ट से कहा कि ब्रिटन को 2014 से जानवरों में “परपीड़क यौन रुचि” थी. उसने अपने पालतू जानवरों के साथ-साथ अन्य मालिकों द्वारा छोड़े गए कुत्तों का भी यौन-शोषण किया. अभियोजकों ने अदालत आगे बताया, ‘ब्रिटन यात्रा या काम की प्रतिबद्धताओं के कारण अपने पालतू जानवरों को छोड़ने वाले लोगों की तलाश करता था. वह भरसक कोशिश करता था कि उसे जानवरों की कस्टडी मिल जाए.’

शिपिंग कंटेंनर में करता था दुष्कर्म को रिकॉर्ड
अभियोजक पक्ष ने बताया जब कुत्तों के पुराने मालिक अपने जानवरों की हालचाल लेने के लिए उसे फोन करते थे तब वह “झूठी कहानियां” बनाता था और कुत्तों की पुरानी तस्वीरें भेजता था. उसने एक शिपिंग कंटेनर को रिकॉर्डिंग करने वाले सामानों से सुसज्जित किया था जहां वह जानवरों के साथ दुष्कर्म करता था. उसने उस कंटेनर का नाम ‘टॉर्चर रूम’ दिया था.

VIDEO: ज्वालामुखी फटा या हुआ परमाणु बम विस्फोट? अमेरिका में बादलों का रंग देखकर घबराए लोग- देखें

चार्ल्स डार्विन विश्वविद्यालय में कार्यरत
ब्रिटन ने जीवविज्ञान (Zoology) से पीएचडी की है. फिलहाल चार्ल्स डार्विन विश्वविद्यालय में अकादमिक पोस्ट पर कार्यरत है. उसको साल 2022 में उत्तरी क्षेत्र की पुलिस ने ऐसे ही एक वीडियो वायरल होने के उसे बाद गिरफ्तार किया था. इसे दिसंबर में सजा सुनाई जाएगी. रिपोर्ट में यह बताया गया कि गिरफ्तारी से पहले 18 महीनों में उसने जिन 42 कुत्तों के साथ दुष्कर्म किया था उनमें से 39 की मौत हो गई थी.

Tags: Animal Cruelty, Australia news, Brutal rape, Crime News, Dog video

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स