हाइलाइट्स
श्रीगंगानगर के पदमपुर की घटना
छात्रा के परिजनों ने दर्ज कराया केस
टीचर ने भी छात्रा के परिजनों के खिलाफ दर्ज कराया मामला
श्रीगंगानगर. राजस्थान में एक बार फिर से एक टीचर की गलत हरकत सामने आई है. मामला श्रीगंगानगर जिले के पदमपुर इलाके से जुड़ा है. यहां एक टीचर ने गुरु-शिष्य परंपरा को ताक में रखकर ऐसी हरकत कर डाली जिससे ग्रामीण भड़क उठे. शिक्षक पर आरोप है कि उसने एक छात्रा को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी. वह छात्रा को बार-बार मैसेज भेजकर उसे परेशान कर रहा था. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी टीचर को पकड़कर उसका मुंह काला कर दिया और बाद में उसे जमकर पीटा. टीचर के खिलाफ पुलिस केस दर्ज कराया गया है। वहीं टीचर ने भी छात्रा के परिजनों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है.
पुलिस के अनुसार मामला श्रीगंगानगर जिले के पदमपुर उपखंड इलाके के 7DD गांव का है. वहां के सरकारी स्कूल के शिक्षक राजेश कुमार की सोमवार को ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी गई. ग्रामीणों ने टीचर के सिर पर काला तेल डाल कर उसका मुंह काला कर दिया. बाद में उसका वीडियो भी बनाया गया. इस वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया. यह वीडियो इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
शिक्षा विभाग ने गठित की जांच कमेटी
टीचर की पिटाई करने वाले छात्रा के परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि उसने छात्रा को फेसबुक फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी. इसका पता चलते ही छात्रा के परिजन और ग्रामीण भड़क गए. वे स्कूल पहुंचे और टीचर को पकड़कर उसकी पिटाई कर डाली. मामले के तूल पकड़ने पर शिक्षा विभाग ने इसकी जांच के लिए विभागीय जांच बिठा दी है. शिक्षा विभाग की ओर से महिला सहित दो प्रधानाचार्यों की कमेटी गठित की गई है. वह पूरे मामले की पड़ताल कर रही है.
दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ दर्ज कराए केस
इस मामले को लेकर दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस थाने में केस दर्ज करवाया है. छात्रा के परिजनों ने टीचर राजेश कुमार के खिलाफ छात्रा को मैसेज भेजने और छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज कराया है. जबकि टीचर राजेश कुमार की ओर से छात्रा के परिजनों के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
.
Tags: Crime News, Rajasthan news, Sri ganganagar news, Teacher
FIRST PUBLISHED : September 19, 2023, 12:23 IST