Bangladesh VS New Zealand : हाई वोल्टेज क्रिकेट मैच पर एक घर में लगा सट्टा, रजिस्टर में मिला करोड़ों का हिसाब किताब

Picture of Gypsy News

Gypsy News

इंदौर. इंदौर पुलिस और क्राइम ब्रांच ने हाईवोल्टेज मैच बांग्लादेश vs न्यूजीलैंड पर करोड़ों का ऑनलाइन सट्टा पकड़ा है. इन सटोरियों के पास से करोड़ों का हिसाब किताब, नगदी, लैपटॉप और फोन ज़ब्त किए गए हैं. टीम ने मौके से पांच सटोरियों को पकड़ा.

पुलिस को सूचना मिली थी की महालक्ष्मी क्षेत्र के काउंटी पार्क कॉलोनी में मोबाइल के माध्यम से करोड़ों का ऑन लाइन सट्टा चल रहा है. ये सट्टा क्रिकेट पर लगाया जा रहा है. पुलिस ने बताए गए पते पर दबिश दी तो वहां सटोरिए अपने पूरे तामझाम के साथ सट्टा लगाते मिले. पुलिस ने मौके से 5 सटोरियों को धरदबोचा. इनके पास से 21 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप, रजिस्टर और करोड़ों का हिसाब किताब मिला.

बांग्लादेश vs न्यूजीलैंड मैच पर सट्टा
ये सट्टा बांग्लादेश vs न्यूजीलैंड के बीच खेले गए हाई वोल्टेज क्रिकेट मैच पर लगाया जा रहा था. पुलिस को सूचना मिली थी कि महालक्ष्मी क्षेत्र के काउंटी पार्क कॉलोनी में मोबाइल के माध्यम से करोड़ों का ऑन लाइन सट्टा चल रहा है. पुलिस ने दबिश दी तो मकान में पांच व्यक्ति को देखा जो लैपटॉप के माध्यम से बांग्लादेश vs न्यूजीलैंड के मैच पर सट्टा लगा रहे थे. टीम ने इन्हें पकड़कर पूछताछ की तो इन्होंने अपना नाम पता बताया. आरोपियों के नाम संतोष गवाड़े, राजेश वर्मा, गणेश बागुल, अमन पाल और अक्षय दुबे है. सभी इंदौर के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- इंदौर विकास प्राधिकरण में मचा हड़कंप जब लोग उतारने लगे कपड़े, अफसर भी हड़बड़ाए

रजिस्टर में करोड़ों का हिसाब किताब
इन युवकों के पास से 2 लैपटॉप, 21 मोबाइल फोन, रजिस्टर सहित करोड़ों का हिसाब किताब लिखा रजिस्टर मिला है. यानि ये अब तक करोड़ों रुपए का सट्टा लगा चुके हैं. इन सभी का आपराधिक रिकॉर्ड पुलिस खंगाल रही है. सट्टा रजिस्टर के आधार पर ऑन लाइन सट्टा लगाने वालों की जानकारी भी पुलिस निकाल रही है. पुलिस ने जो मोबाइल फोन ज़ब्त किए हैं वो भी कई राज खोलेंगे.

Tags: Indore crime, International betting gang exposed, Madhya pradesh latest news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स